[ad_1]
शहीद भूपेंद्र सिंह के गांव में उमड़ी भीड़
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सिक्किम में हुए सड़क हादसे में एटा का एक जवान भी शहीद हो गया है। लांस नायक भूपेंद्र सिंह के शहीद होने की खबर शुक्रवार शाम को जैसे ही परिजनों को मिली तो परिवार में चीत्कार मच गई। गांव सहित आसपास के लोग शहीद के घर पहुंचना शुरू हो गए। वहीं आज सुबह जब शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, तो अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धांजलि देने के लिए बच्चे से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं भी पहुंची। ग्रामीणों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर अमर रहे के नारे लगाए।
सिक्किम में हुए हादसे में एटा जिले के रहने वाले लांस नायक भूपेंद्र सिंह भी शहीद हुए हैं। सिक्किम में सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में सेना के 16 जवान शहीद हो गए। अलीगंज ब्लॉक क्षेत्र के गांव ताजपुर अद्दा निवासी भूपेंद्र सिंह भी वाहन में सवार थे। यह हादसा शुक्रवार दोपहर के समय हुआ।
[ad_2]
Source link