[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान ईदगाह प्रकरण को लेकर लखनऊ के अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह द्वारा दाखिल वाद में ईदगाह पक्ष ने आपत्ति दर्ज कराई है। इस आपत्ति का मंगलवार को अदालत में प्रत्युत्तर दिया जाएगा। लखनऊ के अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह आदि की ओर से जिला जज की अदालत में 92 सीपीसी के तहत एक प्रार्थनापत्र दिया गया था। इस प्रार्थनापत्र को जिला जज की अदालत से सुनवाई के लिए एडीजे सप्तम की अदालत में भेज दिया गया। सोमवार को इस पर सुनवाई हुई।
शाही मस्जिद ईदगाह इंतजामिया कमेटी के सचिव व अधिवक्ता तनवीर अहमद ने बताया कि अदालत में हमारी ओर से लिखित आपत्ति दाखिल की गई और बहस के लिए कहा गया, जबकि अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वह मंगलवार को अदालत में इस पर बहस करेंगे। इस पर अदालत ने आज बहस करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि 92 सीपीसी के तहत दिया गया प्रार्थना पत्र विचरण के योग्य है या नहीं, इस पर बहस होनी है।
हिंदू महासभा ने मीना मस्जिद का निर्माण रोकने के लिए मांगा स्टे
श्रीकृष्ण जन्मस्थान के निकट स्थित मीना मस्जिद में चल रहे निर्माण को रुकवाने की मांग भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा अदालत से की है। उन्होंने इस संबंध में सोमवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में प्रार्थनापत्र दिया। मांग की गई है कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पूर्वी क्षेत्र में स्थित मीना मस्जिद में निर्माण कार्य चल रहा है। इस निर्माण कार्य को रुकवाया जाए। इस पर अदालत ने सुनवाई के लिए 26 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की है।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह प्रकरण में जन्मस्थान के पूर्वी हिस्से रेलवे क्रॉसिंग के निकट स्थित मीना मस्जिद है। अखिल भारत हिंदू महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने अदालत में दावा किया है कि मीना मस्जिद में निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा है। इसे अविलंब रोका जाए। इसके लिए सोमवार को दिनेश शर्मा ने सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में प्रार्थनापत्र दिया। अधिवक्ता देवकी नंदन शर्मा ने बताया कि मस्जिद में चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए प्रार्थनापत्र दिया है। जिस पर सुनवाई के अदालत ने 26 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की है।
[ad_2]
Source link