[ad_1]
शोभायात्रा में झूमते श्रद्धालु
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
तीर्थनगरी वृंदावन में कार्तिक मास के पावन अवसर पर इस्कॉन मंदिर से भगवान श्रीकृष्ण और बलराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें भगवान श्रीकृष्ण बलराम के साथ प्रभुपाद जी महाराज के डोले शामिल हुए। शोभायात्रा सोमवार दोपहर 1:30 बजे छटीकरा रोड स्थित ओमेक्स सिटी से प्रारंभ हुई। इसके बाद प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर, फोगला आश्रम, विद्यापीठ चौराहा, अटल्ला चुंगी से परिक्रमा मार्ग होते हुए इस्कॉन मंदिर पर समाप्त हुई।
पुष्षों से सजाया गया रथ
शोभायात्रा में भगवान के दिव्य रथों को देसी-विदेशी पुष्पों से सजाया गया। श्रद्धालु हरे कृष्ण, हरे राम और झांझ मंजीरे और मृदंग की थाप पर संकीर्तन करते चल रहे थे। नगर में शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। भगवान श्रीकृष्ण बलराम और प्रभुपाद महाराज के जयकारे गूंजते रहे। शोभायात्रा में मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी विमलकृष्ण प्रभु, रवि लोचन दास समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे।
आकर्षण का केंद्र रही संकीर्तन मंडलियां
शोभायात्रा में संकीर्तन की मंडलियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा में विदेशी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर से हिस्सा लिया। विदेशी महिलाएं नृत्य करती हुईं चल रही थीं।
[ad_2]
Source link