[ad_1]
बांकेबिहारी मंदिर की गली में भक्तों की भीड़ (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में शनिवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रवेश के तीनों रास्तों पर दम घुटने जैसी स्थिति बनी। भीड़ में एक-दूसरे को धक्का देकर बढ़ रहे श्रद्धालुओं को मशक्कत के बाद ठाकुरजी के दर्शन हुए।
बांकेबिहारी समेत प्रमुख मंदिरों में दर्शन और आश्रमों में संतों का आशीर्वाद लेने आए श्रद्धालुओं की भीड़ गली-गली नजर आई। बांकेबिहारी मंदिर पर विद्यापीठ से लेकर मंदिर तक श्रद्धालु खिसक-खिसक कर आगे बढ़ते दिखे। ऐसी ही स्थिति वीआईपी रोड, हरिनिकुंज चौराहा, बनखंडी की ओर से जाने वाले रास्ते पर रही।
यह भी पढ़ेंः- नई नवेली दुल्हन के साथ सोया था पति: सुबह उठकर सीधा पहुंचा थाने, जो कुछ बताया उसे सुनकर
बुजुर्ग और बच्चे हुए परेशान
पुलिस प्रशासन और मंदिर प्रबंधन द्वारा जत्था के साथ मंदिर में अंदर भेजने की व्यवस्था फेल नजर आई। भीषण गर्मी और मंदिर के अंदर घुटन के कारण कई श्रद्धालु मंदिर से निकलने के बाद बेहोशी जैसी अवस्था में दिखे। आपाधापी ऐसी रही की रैलिंग फांदकर अंदर पहुंचे बुजुर्ग और बच्चों को परेशानी उठानी पड़ी। वृंदावन के अन्य मंदिरों राधारमण लाल, राधादामोदर, राधावल्लभ, प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर में भी राधे-राधे सुनाई दी।
पहरे के बाद भी अंदर घुसे वाहन, लगा जाम
प्रवेश मार्गों पर पुलिस का पहरा था। शहर के अंदर चौराहों-तिराहों पर जवान तैनात थे। इसके बाद भी बाहरी गाड़ियां अंदर घुस गईं। चार पहिया वाहनों और ई-रिक्शा के कारण शनिवार सुबह से रात तक जगह-जगह जाम लगा रहा। मंदिर को जाने वाले सभी मार्गों पर चार पहिया वाहनों के घुस आने से बाइक निकालना भी मुश्किल हुआ। पागल बाबा मंदिर तिराहा पर लगे बैरियर पर वाहन स्वामियों द्वारा नो एंट्री क्षेत्र में वाहन के साथ जाने को लेकर पुलिसकर्मियों से बहस जाम का कारण बनी।
यह भी पढ़ेंः- साहब! पति को बुढ़ापे में हुआ इश्क: हर महीने जाते हैं लंदन, रात-रात भर करते चैटिंग, थाने पहुंची महिला का
पैदल निकलने में भी हुई परेशानी
वात्सल्य ग्राम तक कतार लगी नजर आई। चैतन्य विहार पुल के तिराहा पर लगे जाम में बाइक सवार स्थानीयों लोगों को फंसना पड़ा। गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई और देरी तक एक जगह खड़े होने पर धूप में शरीर जलाना पड़ा। विद्यापीठ चौराहा पर ई-रिक्शाओं के कारण पैदल निकलने में भी परेशानी हुई। प्रेम मंदिर के सामने हालात और भी बदतर रहे। यहां आधी सड़क पर ठेल ढकेल वाले खड़े होते हैं।
[ad_2]
Source link