[ad_1]
गोली चली ( काल्पनिक फोटो )
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आगरा के शमसाबाद कस्बे के फतेहाबाद मार्ग पर मधुपुर मोहल्ले में अंडे की ठेल वाले को अंडे की उधारी के 70 रुपये मांगना भारी पड़ गया। तीन युवकों ने गालीगलौज करते हुए तमंचे से गोली चलाई। पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
हरसहाय खिड़की निवासी राम निवास ने पुलिस को बताया कि वह अंडे की ठेल लगाता है। 15 दिन पूर्व मधुपुर के अमन ने अंडे खाकर पैसे नहीं दिए थे। रविवार की रात करीब 10 बजे अमन, लाखन और शुभम अंडे खाने दोबारा आए। इस पर उसने उधारी के 70 रुपये मांगे। इस पर तीनों युवक गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर गोली चला दी। वह बाल-बाल बचा।
इसके बाद तीनों भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लाखन और शुभम को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी वीरेश पाल गिरि ने बताया कि उधारी के पैसे मांगने पर विवाद हुआ था। दो पकड़े गए, तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link