[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Wed, 15 Feb 2023 07:10:14 (IST)
यूपी बोर्ड परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी. जिले में परीक्षा को बनाए गए 163 केंद्रों पर 1.26 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा में एक ही दिन बचा है, लेकिन केंद्रों पर छात्रों के अनुपात में कक्ष निरीक्षकों की तैनाती तक नहीं हो सकी है. केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षकों की मांग कर रहे हैं. मंगलवार शाम तक कुछ केंद्रों को छोड़कर अधिकांश पर प्रश्नपत्र भी नहीं पहुंचे थे.
आगरा(ब्यूरो)। यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल ने केंद्र व्यवस्थापकों व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर जिले में धारा 144 लागू की गई है। बोर्ड परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी। परीक्षा में एक दिन बचा है, लेकिन तैयारियां अच्छी नहीं हैं। केंद्रों पर प्रश्नपत्र भेजने का काम मंगलवार दोपहर बाद शुरू हो सका।
केन्द्रों पर कक्ष निरीक्षकों में कमी
शहर के केंद्रों को छोड़ दिया जाए तो ग्रामीण क्षेत्र में स्थित अधिकांश केंद्रों पर शाम तक प्रश्नपत्र नहीं पहुंच सके थे। केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों की बहुत कमी है। केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षकों को तैनात करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
20 की आवश्यकता, मिले केवल पांच
पं। दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माध्यमिक इंटर कॉलेज, मिढ़ाकुर के प्रधानाचार्य ने मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार को पत्र भेजकर कहा कि केंद्र पर हाईस्कूल व इंटर के 461 परीक्षार्थी आवंटित किए गए हैं। परीक्षा के संचालन को 20 कक्ष निरीक्षकों की आवश्यकता है। खंड शिक्षा अधिकारी, बिचपुरी ने केवल पांच कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई है। यहां 11 कक्ष निरीक्षकों की और आवश्यकता है। परीक्षा के लिए 11 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने को संबंधित व्यक्ति को आदेश जारी करें।
पुलिस नहीं दे रही सुरक्षा
राजकीय हाईस्कूल, गंगरौआ के प्रधानाचार्य हरीशचंद यादव ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर कोई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात नहीं है। उन्होंने प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को विद्यालय में 13 फरवरी से चार मार्च तक दो सशस्त्र कांस्टेबल उपलब्ध कराने की मांग पुलिस आयुक्त डा। प्रीङ्क्षतदर ङ्क्षसह से की थी। किसी भी पुलिस अधिकारी के कार्यालय में उनके पत्र को रिसीव नहीं किया गया।
कंट्रोल रूम बनाया गया
बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। राजकीय विद्यालय, पंचकुइयां में बने कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में परीक्षा से संबंधित शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। फोन नंबर 0562-2210278 पर शिकायत की जा सकेगी।
यूटा ने किया ड्यूटी का विरोध
बोर्ड परीक्षा में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी दूरदराज के केंद्रों पर लगा दी गई है। इससे शिक्षक परेशान हैं। जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित व महामंत्री राजीव वर्मा ने मांग की है कि बोर्ड परीक्षा में माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को ही लगाया जाए। आवश्यकता पडऩे पर परिषदीय के उन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाए, जिनका घर परीक्षा केंद्र के पास हो। दूरदराज के परीक्षा केंद्रों में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाकर उनका शोषण किया जा रहा है। केके शर्मा, आनंद शर्मा, धर्मेंद्र चाहर, अशोक जादौन, अनिल शर्मा आदि ने ड्यूटी लगाने का विरोध किया है।
बोर्ड परीक्षा एक नजर
-163 केंद्र बनाए गए हैं बोर्ड परीक्षा के लिए।
-1.26 लाख परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल।
-67,185 हाईस्कूल और 59,351 इंटरमीडिएट के हैं विद्यार्थी।
-35 अतिसंवेदनशील केंद्र और 14 संवेदनशील केंद्र हैं।
-06 जोनल मजिस्ट्रेट, 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 163 स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहेंगे।
सभी केंद्रों पर समय से प्रश्नपत्र पहुंचा दिए जाएंगे। कक्ष निरीक्षकों की कमी भी नहीं होने दी जाएगी। विभाग सभी परीक्षा केंद्रों के संपर्क में है।
मनोज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक
[ad_2]
Source link