[ad_1]
आगरा विकास प्राधिकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के फतेहाबाद रोड से ताजमहल पूर्वी गेट रोड को जोड़ने वाले 100 फीट रोड पर आगरा विकास प्राधिकरण ने पहले 10 कियोस्क बनाए, जिन्हें 45-45 लाख रुपये में बेचा। इन कियोस्क की बिक्री के बाद बैरिकेडिंग लगाकर 20 रुपये का प्रवेश शुल्क सेल्फी पॉइंट और अटल उद्यान में प्रवेश के लिए लगा दिया। 100 फीट चौड़े मास्टर प्लान रोड को सेल्फी पॉइंट के कारण बंद करने से कियोस्क संचालकों को खर्चा निकालना मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रवेश शुल्क हटाने या 100 फीट मास्टर प्लान रोड को पहले की तरह खोलने की मांग की है।
कियोस्क संचालक अनिल सिंह ने बताया कि 9 वर्ग मीटर के भूखंड पर बने कियोस्क को 45 लाख रुपये खर्च कर खरीदा गया। नक्शे में 100 फीट चौड़ा मास्टर प्लान रोड और बसों, चारपहिया वाहनों की पार्किंग बताई गई थी, लेकिन बाद में यहां पार्क और सेल्फी पॉइंट बना दिया गया। फिर इस पर 20 रुपये का प्रवेश शुल्क लगा दिया गया। इससे लोग दुकानों पर खरीदारी के लिए नहीं आते।
अनिल सिंह का कहना है कि 20 रुपये प्रवेश के देकर कोई भी 10 रुपये की चाय पीने क्यों आएगा। इस वजह से यहां एडीए के 10 में से 7 कियोस्क बंद हो चुके हैं। बाकी 3 भी फाइनेंस की किस्त जमा नहीं कर पा रहे। दुकानदारों ने मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी से मास्टर प्लान रोड के दोनों किनारों से बैरिकेडिंग हटाने और अटल उद्यान के पास टिकट लगाने की मांग की है ताकि वाहनों के निकलने पर उनके कियोस्क से बिक्री हो सके।
[ad_2]
Source link