[ad_1]
व्यापारियों ने निकाला कैंडल मार्च
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ताजमहल के 500 मीटर दायरे में व्यावसायिक गतिविधियों को बंद करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश मामले में एडीए के नोटिस और सर्वे के बाद सोमवार को व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकाला। ताजगंज 500 मीटर के अंदर पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी गेट के दुकानदारों ने कारोबार बचाने के लिए शाम को मोमबत्तियां जलाकर पुरानी मंडी चौराहे तक मार्च निकाला। दुकानदारों ने एडीए के नोटिसों के विरोध में 12 अक्त्तूबर से अनिश्चितकालीन बंद का एलान किया।
सोमवार की शाम को छह बजे क्षेत्रीय लोग खद्दर भंडार, ताजगंज दक्षिणी गेट पर एकत्र हुए और कसेरट बाजार, ताजगंज होते हुए पुरानी मंडी चौराहे तक कैं डल मार्च में शामिल हुए। क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि मोमबत्तियों की रोशनी की तरह वह न्याय का उजाला मांगते हैं। महिलाओं और व्यापारियों के बच्चों ने भी कैंडल मार्च में हिस्सा लिया।
12 अक्तूबर से अनिश्चितकालीन बंदी
ताजगंज डेवलपमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष नितिन सिंह ने कहा कि 12 अक्तूबर से ताजगंज का बाजार अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा। एडीए केअधिकारी सुप्रीम कोर्ट के आदेश की मनमानी व्याख्या कर रहे हैं। अपनी गलती तलाशने की जगह लोगों को परेशान किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link