[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Thu, 28 Dec 2023 00:34:10 (IST)
आगरा. (ब्यूरो) एक्सपोर्ट के मामले में शू इंडस्ट्री एक बार फिर से सरताज बनी है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में आगरा से कुल 6313 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा 3200 करोड़ रुपए का लेदर से बने जूतों का निर्यात हुआ है. इसके बाद में आगरा के हैैंडीक्राफ्ट यानि पत्थर से बने उत्पाद का एक्सपोर्ट 329 करोड़ रुपए रहा है. बाकी अन्य का एक्सपोर्ट हुआ है.
लेदर सेक्टर के विकास में उठाए उल्लेखनीय कदम
यह जानकारी विदेश व्यापार महानिदेशालय के महानिदेशक अमित कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि हाल ही में भारत सरकार ने लेदर सेक्टर के विकास के लिए अनेक उल्लेखनीय कदम उठाए गए हैैं। इसमें ड्यूटी ड्रॉ बैक पर वृद्धि और निर्यातको के लिए वाणिज्य मंत्रालय की विशेष स्कीम एडवांस ऑथराइजेशन में तैयार लेदर सहित सारे इनपुट डूयटी पे किए बिना इंपोर्ट करना शामिल है। उन्होंने बताया कि एडवांस ऑथराइजेशन को योजना के मापदंडों के तहत एक्सपोटर्स के लिए अनुकूल बनाया गया है।
ई-कॉमर्स से मिलेगा बढ़ावा
महानिदेशक ने बताया कि आगरा से लेदर एक्सपोर्ट में भारत के कुल एक्सपोर्ट में 20 परसेंट और यूपी के कुल एक्सपोर्ट का 58 परसेंट योगदान आगरा के लेदर एक्सपोर्ट का है। उन्होंने बताया कि लेदर एक्सपोर्ट के लिए अमेरिका, इंग्लैंड, फ्र ांस, जर्मनी में बड़ी संख्या में एक्सपोर्ट होता है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि विदेश व्यापार नीति 2023 ई-कॉमर्स पर विशेष बल देती है। एक्सपोर्टर्स को इस तरफ भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। भारत सरकार ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट को निरंतर बढ़ावा दे रही है। ई-कॉमर्स का एक्सपोर्ट 2030 तक 200 बिलियन एक्सपोर्ट करने का लक्ष्य रखा गया है।
—————-
फैक्ट फाइल
6313 करोड़ का आगरा से एक साल में हुआ एक्सपोर्ट
3200 करोड़ रुपए का शू इंडस्ट्री ने किया एक्सपोर्ट
329 करोड़ रुपए का स्टोन से बने हैैंडीक्राफ्ट ने किया एक्सपोर्ट
58 परसेंट यूपी के कुल लेदर एक्सपोर्ट में योगदान देता है आगरा
20 परसेंट देश के कुल लेदर एक्सपोर्ट में योगदान देता है आगरा
—————
आगरा से एक्सपोर्ट में वृद्धि की असीम संभावनाएं हैैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में आगरा से कुल 6313 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट हुआ है।
– अमित कुमार, महानिदेशक, विदेश व्यापार महानिदेशालय
वर्तमान में एक्सपोर्ट के लिए गोल्डन समय है। सरकार कंधे से कंधा मिलाकर एक्सपोर्टर्स का साथ दे रही है। पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढऩे की जरूरत है।
– पूरन डावर, प्रेसिडेंट एफमेक
सरकार और व्यापारियों में संवाद से पारस्परिक तालमेल को मजबूती मिलती है। डिमांड को पूरा किया जाए तो एक्सपोर्ट बढ़ाने की फिलहाल बहुत संभावनाएं हैैं।
– राजेश गोयल, चैैंबर प्रेसिडेंट
—————
——————-
निर्यात जागरुकता को हुआ सम्मेलन-फोटो
आगरा। आगरा के एक्सपोर्ट को बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में निर्यात जागरुकता सम्मेलन का आयोजन किया। निर्यात बंधू योजना के अंतर्गत विदेश व्यापार महानिदेशालय कानपुर, फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्टर्स, जिला उद्योग केंद्र और सीएलई द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चीफ गेस्ट विदेश व्यापार महानिदेशालय कानपुर के ज्वॉइंट डीजीएफटी अमित कुमार, ज्वॉइंट कमिश्नर इंडस्ट्री अनुज कुमार, एफमेक प्रेसिडेंट पूरन डावर, नेशनल चैैंबर के प्रेसिडेंट राजेश गोयल, फियो की मैनेजिंग कमेटी के सदस्य और एफमेक उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, हस्तशिल्प निर्यातक संघ (एचईए) के प्रेसिडेंट रजत अस्थाना, ईसीजीसी के शाखा प्रबंधक आशीष वर्मा ने किया। कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट राकेश कुमार सहायक महानिदेशक विदेश व्यापार, फियो के आलोक कुमार, आशीष वर्मा, ईसीजीसी के शाखा प्रबंधक आरके शुक्ला आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link