[ad_1]
UP Police
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के कैलाशपुरी रोड पर जूता कारखाना संचालक को दो सिपाहियों ने जबरन थाने ले जाने का प्रयास किया। संचालक के शोर मचाने पर पत्नी पहुंच गई। भीड़ जुटने पर सिपाही भाग खड़े हुए। घटना का वीडियो वायरल हो गया। पीड़ित ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
सौंठ की मंडी, हरीपर्वत निवासी जमील का कहना है कि उनका जूता कारखाना है। पड़ोस में रहने वाले हाजी भोलू से रंजिश है। वह दो बार गलत मामलों में फंसा चुका है। आरोप लगाया कि 24 अप्रैल की रात करीब 8:30 बजे दो सिपाहियों ने कैलाशपुरी मार्ग पर मानसिक आरोग्यशाला के पास रोक लिया।
स्कूटर की डिकी खोलकर उसमें अवैध वस्तु रखने लगे। यह देख उसने शोर मचा दिया। सड़क पर भीड़ जुट गई। पत्नी भी मौके पर आ गई। उसने सिपाहियों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। सिपाही उसे जबरन टीपी नगर चौकी पर ले जाना चाहते थे। उसे आशंका है कि उसके खिलाफ एक बार फिर पुलिस से मिलीभगत करके साजिश रची जा रही है।
[ad_2]
Source link