[ad_1]
मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
वृंदावन परिक्रमा मार्ग स्थित भागवत मंदिर में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास की ब्रज क्षेत्र की बैठक में हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 1 अप्रैल को सुबह 9 बजे सभी सनातनी मथुरा में शाही मस्जिद के पास शीतला माता कुआं का पूजन करेंगे।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर मामले के पक्षकार फलाहारी दिनेश शर्मा ने कहा कि तत्कालीन सरकार ने शीतला माता कुआं जो शाही मस्जिद के पास है पूजन पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब सनातन हिंदू जाग चुका है, हम पूजा करके रहेंगे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विहारी लाल वशिष्ठ ने कहा कि सरकार को शीतला माता कुआं पूजन में सहयोग करना चाहिए। आचार्य बद्रीश ने कहा कि शासन-प्रशासन को वहां पर पुलिस सुरक्षा के प्रबंध करने चाहिए।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद बल्लभ गोस्वामी ने कहा कि शीतला माता पूजन का अधिकार सभी सनातनी हिंदुओं को है और यह अधिकार हिंदुओं को मिलना चाहिए। राष्ट्रीय सचिव डॉ. जमुना शर्मा ने कहा कि सभी माता बहनें 9 बजे 1 अप्रैल को उस स्थान पर पूजा करेंगे, जहां पर पहले पूजा होती आई है। बैठक में नरेश, पीडी चौधरी, राजेश शास्त्री, जयराम शर्मा, अश्विनी शर्मा, पवन बाबा, सुभाष शर्मा,राहुल गौतम,डॉ. मनोज सिंह, राजेश पाठक आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link