[ad_1]
मंदिर में स्थापित शीतला माता की प्रतिमा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा के होली मोहल्ला स्थित शीतला माता का मंदिर करीब 300 साल पुराना है। यहां की माता नगर देवी के रूप में प्रसिद्ध हैं। मंदिर के पुजारी राजबहादुर ने बताया कि साल 1984 में कुछ लोगों ने मंदिर स्थल पर कब्जा करने की कोशिश की थी। भक्तों ने मामले को प्रशासन तक पहुंचाया। जिसके बाद मंदिर की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी कराई गई। यहां पत्थर की नौ देवियों की आकृतियों पर पीतल के मुखौटे स्थापित कराए।
मंदिर में माता शीतला देवी की विशाल मूर्ति की स्थापना की गई। शहर भर के श्रद्धालुओं में मंदिर को लेकर काफी आस्था है। पुजारी बताते हैं कि यह मंदिर सिद्धपीठ है। यहां जो भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर आता है उसकी मुराद पूरी होती है। यहां होली के बाद बासोड़ा पूजन के लिए भी काफी भीड़ लगती है। नवरात्रि के दौरान पूरे नौ दिन शाम के समय भजन-कीर्तन चलता है।
ऐसे पहुंचे मंदिर
जीटी रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड से आसानी से ऑटो, ई-रिक्शा और रिक्शा मिल जाते हैं जो 10 रुपये भाड़ा लेकर होली मोहल्ला स्थित मंदिर की गली के बाहर पहुंचा देते हैं। दूरी भी कोई विशेष नहीं है। पैदल भी जीटी रोड से हाथी गेट और वहां से सीधे होली मोहल्ले होते हुए पैदल भी पहुंचा जा सकता है।
[ad_2]
Source link