[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Mon, 09 Oct 2023 01:03:38 (IST)
फेस्टिव सीजन आ रहा है. ऐसे में यदि आप अपना पुराना मोबाइल या गैजेट बदलना चाहते हैैं या फिर किसी को गिफ्ट देना चाहते हैैं तो इस वक्त मार्केट में काफी सारे ऑप्शंस हैैं. शहर के गैजेट हब शाह मार्केट और संजय प्लेस में इन दिनों मोबाइल और गैजेट्स पर काफी सारे ऑफर्स मिल रहे हैैं. यहां पर कस्टमर्स का फुटफॉल भी लगातार बढ़ रहा है.
आगरा(ब्यूरो)। संजय प्लेस स्थित मोबाइल गैलेक्स के ओनर नितिन अग्रवाल बताते हैैं कि इस वक्त कस्टमर्स मोबाइल खरीदते वक्त कैमरा क्वॉलिटी पर फोकस कर रहे हैैं। जिस मोबाइल का कैमरा अच्छा है, कस्टमर्स उसी ओर आकर्षित हो रहे हैैं। इसके साथ ही कस्टमर्स इस वक्त मोबाइल खरीदते वक्त ज्यादा स्टोरेज की भी मांग कर रहे हैैं। उन्होंने बताया कि इस वक्त मार्केट में कस्टमर्स के लिए काफी सारे ऑप्शंस भी अवेलेबल हैं।
दिवाली पर और बढ़ेंगे ऑफर्स
मोबाइल सेल सेंटर के ओनर कार्तिक अग्रवाल ने बताया कि इस वक्त मार्केट में मोबाइल कंपनियों ने अब तक के सबसे अच्छे ऑफर्स दे रखे हैैं। दिवाली तक इनमें और अधिक इजाफा होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि सैमसंग एस-22 केवल 40 हजार रुपए का पड़ रहा है। आईफोन-15 लॉन्च हो गया है। ऐसे में आईफोन पर भी काफी अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैैं। इसके साथ ही मोबाइल को फाइनेंस कराने पर भी काफी सारे ऑफर्स मिल रहे हैैं।
स्मार्ट वॉच कर रहे पसंद
मोबाइल गैलेक्सी के ओनर नितिन अग्रवाल ने बताया कि मोबाइल के साथ में इन दिनों स्मार्ट वॉच का मार्केट भी काफी अच्छा है। कस्टमर्स स्मार्ट वॉच को काफी पसंद कर रहे हैैं। यूथ हो या फिर बुजुर्ग, हर एज ग्रुप को आज स्मार्ट वॉच चाहिए। उन्होंने बताया कि कस्टमर्स फेस्टिव सीजन में अपने डियरवन को गिफ्ट देने के लिए भी स्मार्ट वॉच खरीद रहे हैैं। मार्केट में डिफरेंट कंपनियों की स्मार्ट वॉच अवेलेबल हैैं। इनकी रेंज एक हजार रुपए से शुरू हो रही है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही स्मार्ट डिवाइसेस को भी काफी पसंद किया जा रहा है। एलेक्सा सहित स्मार्ट लाइट को भी कस्टमर्स काफी पसंद कर रहे हैं।
मोबाइल में इन पर फोकस
-कैमरा क्वॉलिटी पर फोकस
– ज्यादा स्टोरेज
– लेटेस्ट मॉडल
इन फोन को कर रहे पसंद
– एप्पल-15 सीरीज
– सैमसंग फोल्ड और फ्लिप
– एस-23, प्लस, अल्ट्रा
स्मार्ट डिवाइसेस
– एलेक्सा
– स्मार्ट लाइट
कार्ड पर 10 हजार रुपए तक के कैशबैक
एक्सचेंज ऑफर 15 हजार रुपए तक का डिस्काउंट
10 हजार रुपए तक का कार्ड से पेमेंट करने पर मिल रहा कैशबैक
15 हजार रुपए तक का मिल रहा एक्सचेंज ऑफर
01 हजार से अधिक दुकानें हैैं शाह मार्केट में
यह मिल रहे ऑफर्स
– एस-22 40 हजार में पड़ रहा है
– आईफोन में भी ऑफर आ रहे हैैं
– फाइनेंस में भी कई सारे ऑफर्स
– इस दिवाली और अच्छे ऑफर्स आने वाले हैैं।
– आईफोन-15 आने से आईफोन का बाजार गर्म हुआ है।
इस बार बाजार में काफी अच्छे ऑफर्स हैैं। दिवाली पर और अच्छे ऑफर्स आने वाले हैैं। आईफोन-15 आने से आईफोन का बाजार भी गर्म है।
– कार्तिक अग्रवाल, ओनर मोबाइल सेल सेंटर
सैमसंग, एप्पल समेत अन्य कंपनियों ने कई नए मोबाइल लॉन्च किए हैं। इनमें काफी अच्छे ऑफर्स भी मिल रहे हैैं। स्मार्ट वॉच का मार्केट भी काफी अच्छा है।
नितिन अग्रवाल, ओनर, मोबाइल गैलेक्सी
मेरा मोबाइल पुराना हो गया है। फेस्टिव सीजन में कई ऑफर्स आए हैैं ऐसे में अपने लिए नया मोबाइल लेने के लिए आया हूं। अभी डिसाइड कर रहा हूं कौन-सा मोबाइल लेना है।
– जग्गी, कस्टमर
[ad_2]
Source link