[ad_1]
(सांकेतिक फोटो)
– फोटो : Social Media
विस्तार
राजस्थान के भरतपुर जिले की कामां पुलिस ने सेक्स चैटिंग द्वारा ऑनलाइन ठगी करने के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से चार मोबाइल, आठ लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है।
बताते चलें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि धिलावटी पुलिस चौकी के निकट बोलेरो गाड़ी में सवार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र के नरवारी गांव निवासी पप्पू मेव व अरसद मेव ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देकर अपने गांव लौट रहे हैं। पुलिस ने पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की।
पुलिस ने अरसद मेव के मोबाइल की जांच की तो कोमल सैनी के नाम से एक युवती की व्हाट्सएप आईडी व मेल आईडी बना रखी थी। मोबाइल में अश्लील वीडियो, सैक्स चेटिंग एवं ब्लैकमेल करने जैसे कई मैसेज मिले। पुलिस ने पिता-पुत्र के कब्जे से आठ लाख रुपये बरामद किए हैं। आरोपी बरामद रुपयों का कोई ब्यौरा नहीं दे पाए।
[ad_2]
Source link