[ad_1]
एसएसपी एटा राजेश कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। शव को सरसों के खेत में छिपा दिया गया। परिजन बच्ची की तलाश करते रहे लेकिन शनिवार की देर रात तक उसका पता नहीं चला, रात करीब 9:00 बजे बच्ची खेत में पड़ी मिली।
एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची शनिवार की दोपहर करीब 12:00 बजे अपने उम्र के बच्चों के साथ गांव में खेलने निकली थी। इसके बाद बच्ची लापता हो गई। बच्ची के माता-पिता तलाश करते रहे लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल सका।
इधर बच्ची के गुम होने की खबर पुलिस को दी गई। पुलिस ने भी बच्ची की तलाश शुरू की तो सरसों के खेत में रात करीब 9:00 बजे डॉग स्क्वायड टीम ने शव को बरामद कर लिया। प्रथम दृष्ट्या बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अपराधियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। जल्दी खुलासा किया जाएगा।
[ad_2]
Source link