[ad_1]
लंपी वायरस
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी में हर दिन लंपी वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में कुल सात और मामले सामने आए हैं। पशु चिकित्साधिकारियों के नेतृत्व में पहुंची टीमों ने पीड़ित गोवंशों को उपचार दिया है। जिले में अब कुल लंपी वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 11 हो गई है। वहीं एक पीड़ित गाय स्वस्थ हो चुकी है।
रविवार को शहर में लंपी वायरस का पहला केस मिला था। इसके बाद से लगातार इसकी संख्या बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में शुक्रवार शाम तक कुल सात नए केस रिपोर्ट हुए। सभी केसों की जानकारी खुद ही पशुपालकों द्वारा दी गई थी। इसके बाद पशुपालन विभाग की टीमों को उपचार के लिए भेजा गया। पशु चिकित्साधिकारियों के नेतृत्व में पहुंची टीमों ने पीड़ित गोवंशों को उपचार दिया।
इसमें बेवर के गांव रसूलपुर निवासी केदार सिंह, करहल के गांव कंचनपुर निवासी कमल कुमार, घिरोर के गांव लपगवां निवासी आलोक मिश्रा, अकबरपुर निवासी बबलू, अंजनी निवासी सोमंत सिंह, नगला फकीरे निवासी भारत सिंह और नगला नया निवासी सत्यभान सिंह के गोवंश शामिल हैं। टीमें पहुंचने से पशुपालकों ने राहत की सांस ली है।
इसके साथ ही जिले में अब सक्रिय लंपी के मामलों की संख्या 11 हो गई है। वहीं कुल मामले 12 हैं, जिसमें से सबसे पहली लंपी रोग से पीड़ित मिली एक गाय अब पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुकी है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लगातार पीड़ित गोवंशों को उपचार दिया जा रहा है। हालात नियंत्रण में हैं।
[ad_2]
Source link