[ad_1]
ताजमहल व किला के पास से सात लपके पकड़े गए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा में पर्यटकों के आते ही लपके सक्रिय हो जाते हैं। इसके बाद उनका पीछा करते हैं। पर्यटन पुलिस ने बुधवार को एसीपी ताज सुरक्षा के नेतृत्व में ताजमहल, शिल्पग्राम और आगरा किला पर लपकों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सात लपके धरे गए।
अभियान के दौरान पर्यटकों के साथ खींचतान कर रहे ताजगंज के धांधूपुरा निवासी दिनेश, राघवेंद्र, पातीराम बगीची निवासी बब्बू, रकाबगंज के चीलगढ़ निवासी अनिल सोनकर, हरीपर्वत के बाग मुजफ्फर खां निवासी हर्ष, बसंत विहार दिल्ली निवासी अंकित और डौकी के कछपुरा निवासी अजय सहित सात लपकों को गिरफ्तार कर लिया।
इन सभी के खिलाफ धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई। बताते चलें कि इससे पहले भी कई बार कार्रवाई की जा चुकी है। लेकिन कार्रवाई के बाद कुछ समय तक तो लपके इधर-उधर हो जाते हैं। टीम ते जाते ही वह फिर से पर्यटकों पर बाज की तरह झपट पड़ते हैं। इससे पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
[ad_2]
Source link