[ad_1]
कारोबारी दिलीप गुप्ता का फाइल फोटो, साथ हैं पत्नी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के विजय नगर में केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता की हत्या और लूटपाट की घटना के सरगना लोकेश को शुक्रवार को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा था। वारदात के बाद वह जयपुर, अजमेर और पुणे में रहा था। समर्पण की फिराक में आगरा आया था, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी सूरज कुमार राय ने बताया कि कारोबारी के नौकर लोकेश कुशवाह ने पूछताछ में बताया कि वह वारदात के बाद जयपुर भाग गया था। वहां कुछ दिन रहने के बाद अजमेर चला गया। इसके बाद वह पुणे में रहा था। पुलिस से बचने के लिए वह लगातार ठिकाने बदल रहा था।
उधर, पुलिस वारदात में शामिल और सहयोग करने वालों को भी जेल भेज चुकी है। वह समर्पण करने के लिए आगरा आया था, लेकिन यहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। घटना में शामिल बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link