[ad_1]
01एमएनपी-16-मृतक मानसिंह का फाइल फोटो
– फोटो : MAINPURI
ख़बर सुनें
कुसमरा। चौकी क्षेत्र के गांव नगला बख्ती में मंगलवार को धान कटाई के दौरान एक वृद्ध कंपाइन मशीन की चपेट में आ गया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, इस दौरान चालक मशीन को छोड़ कर भाग गया। कंपाइन मशीन को कब्जा में लेकर थाना में खड़ा कराया है।
थाना भोगांव क्षेत्र के गांव मेरापुर निवासी मान सिंह जाटव (68) मंगलवार की सुबह बेटे की ससुराल थाना क्षेत्र के गांव नगला बख्ती आया था। सुबह खेत में खड़ी धान की फसल को कंपाइन मशीन से कटवा रहा था, इस दौरान चालक ने जैसे ही मशीन को पीछे घुमाया, तभी मानसिंह मशीन के नीचे आ गए और कंपाइन की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मशीन को वहीं खड़ा छोड़ कर भाग गया, कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी भिजवाया, मशीन को कब्जा में लेकर थाना में खड़ा कराया है। पुलिस भागे हुए चालक की तलाश कर रही है। हादसे में वृद्ध की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
——————–
पुत्र ने चालक के विरुद्ध दर्ज कराई रिपोर्ट
नगला बख्ती में कंपाइन मशीन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत के बाद चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के पुत्र प्रदीप कुमार ने बताया कि भाई प्रवीन कुमार की ससुराल नगला बख्ती में है, वहां भाई की करीब पांच बीघा खेती है, मंगलवार की सुबह पिता मानसिंह धान की फसल कटा रहे थे। चालक लापरवाही से मशीन चला रहा था, काफी कहने के बाद भी वह नहीं माना। चालक की लापरवही की वजह से हुए हादसे में पिता की जान चली गई।
कुसमरा। चौकी क्षेत्र के गांव नगला बख्ती में मंगलवार को धान कटाई के दौरान एक वृद्ध कंपाइन मशीन की चपेट में आ गया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, इस दौरान चालक मशीन को छोड़ कर भाग गया। कंपाइन मशीन को कब्जा में लेकर थाना में खड़ा कराया है।
थाना भोगांव क्षेत्र के गांव मेरापुर निवासी मान सिंह जाटव (68) मंगलवार की सुबह बेटे की ससुराल थाना क्षेत्र के गांव नगला बख्ती आया था। सुबह खेत में खड़ी धान की फसल को कंपाइन मशीन से कटवा रहा था, इस दौरान चालक ने जैसे ही मशीन को पीछे घुमाया, तभी मानसिंह मशीन के नीचे आ गए और कंपाइन की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मशीन को वहीं खड़ा छोड़ कर भाग गया, कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी भिजवाया, मशीन को कब्जा में लेकर थाना में खड़ा कराया है। पुलिस भागे हुए चालक की तलाश कर रही है। हादसे में वृद्ध की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
——————–
पुत्र ने चालक के विरुद्ध दर्ज कराई रिपोर्ट
नगला बख्ती में कंपाइन मशीन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत के बाद चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के पुत्र प्रदीप कुमार ने बताया कि भाई प्रवीन कुमार की ससुराल नगला बख्ती में है, वहां भाई की करीब पांच बीघा खेती है, मंगलवार की सुबह पिता मानसिंह धान की फसल कटा रहे थे। चालक लापरवाही से मशीन चला रहा था, काफी कहने के बाद भी वह नहीं माना। चालक की लापरवही की वजह से हुए हादसे में पिता की जान चली गई।
[ad_2]
Source link