[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sat, 11 Mar 2023 07:15:12 (IST)
बकाएदारों के खिलाफ एडीए का अभियान जारी है. प्राधिकरण द्वारा अब तक 5067 बकाएदारों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं. इस पर अब तक बकाएदारों की ओर से 4 करोड़ रुपए से अधिक जमा कराए जा चुके हैं.
आगरा(ब्यूरो)।एडीए की ओर से बकाएदारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जा रहा है। जिन्होंने भुगतान नहीं किया है, एडीए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। विभिन्न योजनाओं के बकाएदारों से वसूली के लिए 5 वसूली टीमें गठित की थीं। इन टीमों ने 4577 बकाएदारों के घरों पर जाकर नोटिस तामील कराए और उन्हें चस्पा भी किया। 490 नोटिस भवन, भूखण्ड और फ्लैट के पते पर बकाएदारों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे गए। एडीए ने कुल 5067 नोटिस जारी किए हैं। बकाया धनराशि जमा कराने के लिए 15 फरवरी तक समय दिया गया था। बकाएदारों ने नोटिस मिलने के बाद छह मार्च तक करीब 4.3 करोड़ रुपए जमा कराए।
नोटिस की वीडियोग्राफी भी कराई
संपत्तियों पर नोटिस चस्पा करने एवं बकाएदारों को उनके घरों पर नोटिस हस्तान्तरण करने की एडीए ने फोटोग्राफी भी कराई है। इससे अब बकाएदारों नोटिस न मिलने का बहाना भी न बना सकेंगे। एडीए की इस कार्रवाई से बकाएदारों में खलबली मची हुई है। बकाया धनराशि जमा नहीं कराने पर प्राधिकरण बकाएदारों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रहा है।
इन योजनाओं में रह रहे बकाएदार
कालिंदी विहार
ताजनगरी फेस वन
ताजनगरी फेस टू
शहीद नगर
जवाहरपुरम
इंद्रापुरम
शास्त्रीपुरम
[ad_2]
Source link