[ad_1]
ख़बर सुनें
कासगंज। रेलवे की तरह ही रोडवेज बसों में भी सीट रिजर्वेशन मिलेगा। डिपो की दो एसी बसों में यह सुविधा शुरू हो गई हैं। वहीं, अन्य साधारण बसों में भी यह सुविधा शीघ्र शुरू हो सकती है। रिजर्वेशन के लिए यात्री लगभग 30 दिन पहले बुकिंग करा सकेंगे, जिसके लिए 20 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
डिपो से दो एसी बसों का संचालन दिल्ली के लिए होता है। एक एसी बस सुबह 4 बजे और दूसरी सुबह 8 बजे दिल्ली के लिए रवाना होती है। इन बसों में सीटों के आरक्षण की सुविधा शुरू हो गई हैं। डिपो की अन्य बसों का ब्यौरा भी ऑनलाइन फीड किया जा रहा है, जिसके शीघ्र पूरा होने की संभावना है। इससे यात्री साधारण बसों में भी सीट का आरक्षण करा सकेंगे। टिकट पर बस नंबर के साथ सीट नंबर एवं बस के रवाना होने का समय और गंतव्य तक पहुंचने का समय भी अंकित रहेगा। इसके लिए किराए के साथ प्रति व्यक्ति 20 रुपये अतिरिक्त शुल्क अदा करना होगा।
ऑनस्पॉट भी मिलेंगी टिकट
ऐसा नहीं जिन बसों में आरक्षण की सुविधा है, उनमें ऑनस्पॉट टिकट नहीं मिलेगी। रोडवेज की बसों में बुकिंग के बाद जो सीटें आरक्षित होने से बच जाएंगी। उन पर यात्रियों को ऑन स्पॉट टिकट भी दिया जाएगा, जिससे बस की सभी सीटें भर सकें और रोडवेज को नुकसान हो।
इस प्रक्रिया से करें सीट बुक
यात्री एसी बसों में सीट बुकिंग की प्रक्रिया के लिए बस स्टैंड पर जाकर आरक्षण खिड़की से सीट बुक करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त यूपीएसआरटीसी (उत्तर प्रदेश परिवहन निगम) की बेवसाइट पर भी टिकिट बुक की जा सकेगी।
डिपो पर बसों की स्थिति:
– 83 बसों का बेड़ा है डिपो पर
– 64 बसें हैँ निगम की
– 19 बसें हैं अनुबंधित
– 2 बसें हैं एसी
डिपो की दो एसी बसों में सीटो के आरक्षण की सुविधा शुरु हो गई हैं। अन्य बसों में इसे लागू करने की प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही अन्य बसों में भी यात्रियों को आरक्षण की सुविधा मिल सकेगी। – संजीव कुमार, एआरएम।
कासगंज। रेलवे की तरह ही रोडवेज बसों में भी सीट रिजर्वेशन मिलेगा। डिपो की दो एसी बसों में यह सुविधा शुरू हो गई हैं। वहीं, अन्य साधारण बसों में भी यह सुविधा शीघ्र शुरू हो सकती है। रिजर्वेशन के लिए यात्री लगभग 30 दिन पहले बुकिंग करा सकेंगे, जिसके लिए 20 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
डिपो से दो एसी बसों का संचालन दिल्ली के लिए होता है। एक एसी बस सुबह 4 बजे और दूसरी सुबह 8 बजे दिल्ली के लिए रवाना होती है। इन बसों में सीटों के आरक्षण की सुविधा शुरू हो गई हैं। डिपो की अन्य बसों का ब्यौरा भी ऑनलाइन फीड किया जा रहा है, जिसके शीघ्र पूरा होने की संभावना है। इससे यात्री साधारण बसों में भी सीट का आरक्षण करा सकेंगे। टिकट पर बस नंबर के साथ सीट नंबर एवं बस के रवाना होने का समय और गंतव्य तक पहुंचने का समय भी अंकित रहेगा। इसके लिए किराए के साथ प्रति व्यक्ति 20 रुपये अतिरिक्त शुल्क अदा करना होगा।
ऑनस्पॉट भी मिलेंगी टिकट
ऐसा नहीं जिन बसों में आरक्षण की सुविधा है, उनमें ऑनस्पॉट टिकट नहीं मिलेगी। रोडवेज की बसों में बुकिंग के बाद जो सीटें आरक्षित होने से बच जाएंगी। उन पर यात्रियों को ऑन स्पॉट टिकट भी दिया जाएगा, जिससे बस की सभी सीटें भर सकें और रोडवेज को नुकसान हो।
इस प्रक्रिया से करें सीट बुक
यात्री एसी बसों में सीट बुकिंग की प्रक्रिया के लिए बस स्टैंड पर जाकर आरक्षण खिड़की से सीट बुक करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त यूपीएसआरटीसी (उत्तर प्रदेश परिवहन निगम) की बेवसाइट पर भी टिकिट बुक की जा सकेगी।
डिपो पर बसों की स्थिति:
– 83 बसों का बेड़ा है डिपो पर
– 64 बसें हैँ निगम की
– 19 बसें हैं अनुबंधित
– 2 बसें हैं एसी
डिपो की दो एसी बसों में सीटो के आरक्षण की सुविधा शुरु हो गई हैं। अन्य बसों में इसे लागू करने की प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही अन्य बसों में भी यात्रियों को आरक्षण की सुविधा मिल सकेगी। – संजीव कुमार, एआरएम।
[ad_2]
Source link