[ad_1]
घूंघट की ओट में सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंची एसडीएम
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एसडीएम कृतिराज सिंह द्वारा मंगलवार को घूंघट की ओट में दीदामई स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई खामियां मिलीं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सीएमओ डॉ. रामबदन राम बुधवार को सुबह निरीक्षण करने पहुंचे। यहां तीन स्वास्थ्यकर्मी गैर हाजिर मिले। सीएमओ ने विस्तृत जांच के लिए एसीएमओ की तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है, जो जांच आख्या सीएमओ को देगी।
मंगलवार को एसडीएम कृतिराज सिंह ने दीदामई स्वास्थ्य केंद्र पर घूंघट डालकर निरीक्षण किया था। इस दौरान एक्सपायर दवाएं मिली थीं। वहीं, स्टाफ भी गैर हाजिर मिला था। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर फिरोजाबाद के दीदामई स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का हवाला देखकर भाजपा सरकार पर तंज कसा था।
[ad_2]
Source link