[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Mon, 22 Apr 2024 08:36 AM IST
UP Police
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज में युवक की पिटाई की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी ने पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की। मामले में पीड़ित युवक के भाई ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार की देर शाम अश्वनी निवासी चित्रगुप्त कालोनी चांड़ी चौराहे से अमांपुर तिराहे की ओर आ रहा था। इस दौरान उसे ज्ञान सिंह निवासी नगला मुंडा मिल गया। उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई शुरु कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी आरोपी ने धक्का-मुक्की की। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
युवक के भाई आकाश ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की है। सीओ अजीत चौहान ने बताया कि युवक की पिटाई के मामले तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
[ad_2]
Source link