[ad_1]
corona positive cases found
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में जर्मनी से लौटे भारतीय मूल के वैज्ञानिक मंगलवार को कोरोना संक्रमित मिले। सर्दी और बुखार होने पर पति और पत्नी दोनों ने निजी लैब में टेस्ट कराए। पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव है। पिछले पांच दिन में चार संक्रमित मिल चुके हैं। इधर, शासन के निर्देश पर भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण की रोकथाम के इंतजाम नहीं किए हैं।
ताजमहल घूमने केरल से आया 32 वर्षीय पर्यटक कैंट स्टेशन पर जांच में पॉजिटिव निकला था। उसके संपर्क में आए लोगों का पता नहीं चला। पॉजिटिव मिलने पर पर्यटक रेल से धौलपुर की ओर निकल गया था। सोमवार को आस्ट्रेलिया से सत्संग में शामिल होने आया एनआरआई और एक रेस्तरा में काम करने वाले व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।
एंटीजन टेस्ट में वायरस की पुष्टि
मंगलवार को खंदौली निवासी 34 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुछ दिनों से बुखार व खांसी-जुकाम की शिकायत पर वैज्ञानिक ने पत्नी के साथ जांच कराई थी। एंटीजन टेस्ट में वैज्ञानिक में वायरस की पुष्टि हुई। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि वैज्ञानिक पिछले चार साल से जर्मनी में तैनात है।
परिवार के व्यस्क सदस्यों का वैक्सीनेशन हो चुका
वह दो दिसंबर को स्वदेश लौटे थे। संक्रमित वैज्ञानिक को बूस्टर डोज लग चुकी हैं। परिवार में कुल 12 सदस्य हैं। सभी व्यस्कों का वैक्सीनेशन हो चुका है। उधर, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी का कहना है कि शासन से निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। कैंट स्टेशन, बस स्टैंड व भीड़ वाले क्षेत्रों में एंटीजन टेस्ट कराए जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link