[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के गोवर्धन में छाता मार्ग स्थित स्कूल गोवर्धन विद्यापीठ की वैन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। बच्चों का शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। बच्चों को सुरक्षित वैन से बाहर निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक गोवर्धन विद्या पीठ स्कूल की वैन सहार गांव से बच्चों को लेकर गोवर्धन की ओर आ रही थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर स्कूल वैन पाडल चौराहे पर खाई में जाकर पलट गई। वैन पलटने के साथ ही स्कूली बच्चों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार स्कूल वैन पलटने का कारण ड्राइवर की लापरवाही बताई गई है।
वहीं मौके पर पहुंचे स्कूल स्टाफ और स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में स्कूल वैन को खाई से बहार निकलवाया और स्कूल ले गए। इस हादसे में बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।
[ad_2]
Source link