[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा एक शोहदे से इस कदर खौफजदा है कि उसने स्कूल जाना छोड़ दिया। पीड़िता के परिजनों ने जब शिकायत की तो आरोपी और उसके साथियों ने पिटाई की। तमंचे से फायरिंग की। आरोप है कि जब छात्रा के पिता थाने पहुंचे तो पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की बजाय उनका ही शांतिभंग में चालान कर दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद एएसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पीड़िता एक इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा है। आरोप है कि गांव का रहने वाला शोहदा उससे छेड़छाड़ करता है। उसकी हरकतों से छात्रा इस कदर भयभीत हो चुकी है कि स्कूल जाने से डर रही है। 31 अगस्त को जब छात्रा के परिजनों ने आरोपी के घर जाकर शिकायत की तो आरोपी पक्ष झगड़ा करने लगा। दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए तो आरोपी ने तमंचे से फायरिंग कर दी। इस दौरान छात्रा के परिजनों को भी पीटा गया।
आरोपी घूम रहा खुलेआम
मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने भी मनमानी कार्रवाई की। छात्रा के पिता के खिलाफ ही शांतिभंग की धारा में कार्रवाई करते हुए एसडीएम न्यायालय भेज दिया। आरोपी खुलेआम घूम रहा है, दहशत के चलते छात्रा और उसके परिजन परेशान हैं। पीड़ित ने सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायत की। एएसपी विजय पाल का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, गंभीरता से जांच कर जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link