[ad_1]
Firozabad: पाइपों से लदे ट्रक में घुसी बच्चों से भरी स्कूल बस, मची चीख पुकार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सुहागनगरी फिरोजाबाद के शिकोहाबाद कस्बा में मंगलवार को बच्चों को लेकर विद्यालय जा रही स्कूल बस आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि बस में बैठे बच्चों को चोट नहीं आई है। सूचना पर विद्यालय प्रशासन की ओर से दूसरी बस भेजकर बच्चों को विद्यालय तक पहुंचाया गया।
एलएन किड्स एकेडमी विद्यालय की स्कूली बस 40 से अधिक बच्चों को लेकर विद्यालय जा रही थी। सुबह 8 बजे करीब एटा चौराहे पर पहुंची। इस दौरान इटावा से पाइपों से लदा एक ट्रक एटा की ओर जा रहा था। ओवरब्रिज के नीचे से होते हुए गुजर रहा था। इसी समय स्कूल बस तेजगति से पीछे से ट्रक में जा घुसी।
यह भी पढ़ेंः- बटेश्वर में सीएम: पुष्पवर्षा के समय नीचे गिरने से बचा हेलिकॉप्टर, उखड़ गए तंबू-गेट; एलईडी स्क्रीन क्षतिग्रस्त
इस इस घटना में स्कूल बस की ड्राइवर साइड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा होते ही बस में बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई। घटना देख चौराहे पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी बच्चे को कोई चोट नहीं आई। बस चालक ने बताया कि ट्रक आने पर उसने ब्रेक लगाने का प्रयास किया लेकिन ब्रेक नहीं लग सका। इसके चलते हादसा हो गया। सूचना पर विद्यालय प्रशासन ने एक अन्य बस भेजकर बच्चों को विद्यालय बुलाया।
[ad_2]
Source link