[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में बेटी की फीस जमा करने के लिए रुपये निकालने सिकंदरा क्षेत्र के एटीएम पर पहुंचे पिता का डेबिट कार्ड टप्पेबाजों ने बदल लिया। इसके बाद 4 मिनट में उनके खाते से 85 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने 20 दिन बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज से पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
आठ अगस्त की है घटना
मुरली विहार, दहतोरा निवासी शीतल कुमार जूता फैक्टरी में कर्मचारी हैं। उन्हें बेटी का स्कूल में प्रवेश कराना था। इसके लिए फीस जमा करनी थी। आठ अगस्त को वह स्कूल के पास ही एक एटीएम पर पहुंचे। उन्होंने अपना डेबिट कार्ड मशीन में लगाया। पिन भूल जाने की वजह से सही पिन नहीं डाल सके। तभी दो युवक आकर पास खड़े हो गए। एक युवक ने ध्यान बंटाकर उनका कार्ड बदल लिया और चले गए। उन्होंने अपना डेबिट कार्ड देखा तो वह बदला हुआ था।
नहीं मिले शातिर
वह बाहर आए लेकिन दोनों युवक नहीं मिले। चार मिनट बाद उनके खाते से 85 हजार रुपये निकल गए। बैंक जाकर पता किया तो यह रकम गुरुग्राम से निकली थी। सिकंदरा पुलिस के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एटीएम केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link