[ad_1]
Sawan 2023: बटेश्वर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा के बाह में पुरुषोत्तम मास के दूसरे सोमवार को बटेश्वर में आस्था का सैलाब उमड़ा। एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने उफान लेती यमुना नदी में डुबकी लगाई। ब्रह्मलालजी महाराज की पूजा के लिए दिनभर भक्तों की कतार लगी रही। घाट पर श्रद्धालुओं के लिए रस्सा भी बांधा था। पीएसी की फ्लड टीम भी सतर्क रही।
ब्रह्मलालजी मंदिर में घंटों की घनघनाहट के बीच पूजा के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस का पसीना छूट गया। सोमवार को बने विशेष योग में श्रद्धालुओं ने अपनी सुख समृद्धि के लिए रुद्राभिषेक कराया। आचार्य सूर्यकांत गोस्वामी ने बताया कि काशी के यज्ञाचार्यो ने 41 मंदिरों में रुद्राभिषेक आदि अनुष्ठान कराए। साधु-संतों के आश्रमों में भी हवन यज्ञ अनुष्ठान और भंडारे हुए। एसीपी बाह रविंद्र प्रताप सिंह, मंदिर के पुजारी राकेश वाजपेयी ने बताया कि सोमवार को एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु यमुना स्नान और भोले की पूजा को बटेश्वर पहुंचे।
यह भी पढ़ेंः- जमीन-पैसे के लालच में हत्या: फौजी जीजा ने रची खौफनाक साजिश…भाइयों ने दिया साथ, इकलौते साले को दी दर्दनाक मौत
[ad_2]
Source link