[ad_1]
Sawan 2023: आगरा में गर्मी-उमस पर भारी रही आस्था, मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में पुरुषोत्तम मास के पहले सोमवार को गर्मी और उमस के बावजूद शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भोर चार बजे से ही कांवड़िये कांवड़ चढ़ाते और अन्य भक्त शिवलिंग पर बेलपत्र-धतूरा और दूध चढ़ाकर पूजन करते दिखे। लोगों ने हरि-हर पूजन करते हुए बम-बम भोले के जयकारे लगाए।
शिवालयों में मंदिर के कपाट खुलते ही श्रद्धालु अपने आराध्य शिव का जलाभिषेक करने के लिए लालायित दिखे। हालांकि सुबह 10 बजे से ही गर्मी और उमस ज्यादा हो जाने से भीड़ में मौजूद बच्चे, बड़े और बूढ़े परेशान तो थे लेकिन आस्था में कोई कमी नहीं दिखी। शिवालयों में दिन-भर जलाभिषेक और शाम को भोले बाबा का शृंगार व महाआरती की गई। कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरि ने बताया कि दोपहर में कुछ कम भक्त आए, लेकिन सुबह-शाम भक्तों की भीड़ रही।
यह भी पढ़ेंः- VIDEO: MP के बाद आगरा में पेशाब कांड, लहूलुहान युवक के मुंह पर दबंग ने पहले किया पेशाब…फिर पकड़वाए पैर
सारी परेशानी दूर हो गई
गर्मी और उमस बहुत रही, लेकिन भोले बाबा के दर्शन करने से सारी परेशानी दूर हो गई। अधिक मास में यह माना जाता है कि जितनी पूजा कर लें उतनी कम हैं। -विनीता यादव (भक्त)
यह भी पढ़ेंः- शादी का शौकीन: दूसरी पत्नी के सामने युवक ने रखा तीसरे विवाह का प्रस्ताव, जेठ की भी एंट्री; मचा बवाल
मन को मिली शांति
शिवालयों में बहुत भीड़ थी। गर्मी व धूप के चक्कर में सुबह ही पूजा करने पहुंच गए थे। पर, धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा। पूजा कर लेने पर मन को शांति मिली। -रिंकी कुशवाह (भक्त)
[ad_2]
Source link