[ad_1]
सट्टा बाजार।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
आगरा में इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) क्रिकेट मैचों में सट्टेबाजी के मामले में रविवार को ताजगंज और सदर क्षेत्र में दो सगे भाइयों सहित तीन बुकी पकड़े गए। तीन अन्य को मुकदमे में वांछित किया गया है। हैरानी की बात ये है कि पुलिस की सट्टेबाजी पर पैनी नजर है, उसके बाद भी ये खेल चल रहा था।
बुकीज की सूची तैयार
पुलिस सक्रिय बुकीज की सूची तैयार कर कर रही है। पुलिस ने पहले बरौली अहीर में दबिश दी। घर में सट्टा चला रहे सगे भाई अर्जुन यादव व करन यादव को पकड़ा। उनके पास से 650 रुपये बरामद हुए। पुलिस आयुक्त ने बताया कि सट्टे का लेन-देन ऑनलाइन होता है। आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज कराए जाएंगे।
ये भी पढ़ें – Agra: महिला डॉक्टर के अश्लील फोटो खींचे, फिर किया ब्लैकमेल; कुख्यात सुधीर के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
यहां दी गई दबिश
दोपहर को सदर क्षेत्र में नैनाना जाट के पास सिल्वर टाउन में दबिश दी गई। दिलीप बंसल को पकड़ा गया। उसके पास से 14,800 रुपये बरामद हुए। आरोपी मूलत: लोहिया नगर, बल्केश्वर का निवासी है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके साथी सचिन अग्रवाल, पवन ठाकुर और कान्हा उर्फ अब्बू पंडित हैं। पुलिस ने तीनों को वांछित किया है। उनकी तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link