[ad_1]
मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के एत्माद्दौला के विकास नगर में रविवार शाम को सेप्टिक टैंक साफ करने उतरे दो सफाई कर्मी की जहरीली गैस की चपेट में आने से हालत बिगड़ गई। लोगों ने दोनों को टैंक से बाहर निकाला। इसके बाद अस्पताल ले गए, जहां एक की मृत्यु हो गई। मृतक के परिजन ने टैंक साफ कराने वाले बिना सुरक्षा उपकरण के टैंक में जबरन सफाई के लिए उतारने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
टेढ़ी बगिया स्थित विकास नगर निवासी यीशु के घर में सेप्टिक टैंक है। इसकी सफाई की जानी थी। इसके लिए यीशु ने नरायच स्थित वाल्मीकि बस्ती निवासी विक्रम सिंह (30), सनी और सुमित से बात की। रविवार को वह सफाई के लिए यीशु के घर आए थे। सेप्टिक टैंक को ऊपर से साफ करने के बाद विक्रम और सनी अंदर उतरे थे। टैंक में जहरीली गैस बनने से दोनों की हालत बिगड़ गई। टैंक में ऊपर खड़े सुमित ने शोर मचा दिया। इस पर लोग जुट गए। उन्होंने आधा घंटे बाद दोनों को बाहर निकाला। विक्रम और सनी को अस्पताल ले गए, जहां विक्रम की मौत हो गई। सनी को अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर है। घटना की जानकारी पर मृतक के परिजन आ गए।
[ad_2]
Source link