[ad_1]
हेमा मालिनी और संत प्रेमानंद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लेने रमरणरेती क्षेत्र स्थित उनके श्रीहित राधा केलि कुंज आश्रम पहुंची। जहां संत प्रेमानंद ने उन्हें लोगों के लिए समय देने और उनके बीच जाने की सीख दी। उन्होंने कहा कि लोगों को दस मिनट भी देंगी तो लोगों की भी प्रीत अपने प्रति बढ़ेगी, क्यों कि जिताने वाले भी वहीं हैं। उन्होंने आशीर्वाद स्वरुप हेमामालिनी को श्रीराधारानी की चुनरी प्रदान की।
संत प्रेमानंद ने हेमा मालिनी से कहा कि प्रभु के आश्रित होने के साथ ही ह्रदय से भक्ति रखती हैं। इस पर हेमामालिनी ने कहा कि नृत्य कला के द्वारा भी वह राधाकृष्ण की भक्ति करती हैं। संत ने कहा कि हेमा मालिनी को संतों का सानिध्य और भगवदचरणों का आश्रय भी है। जिसको हरि का थोड़ा भी अनुराग है तो उसे लौकिक विजय भी प्राप्त हो सकती है। उन्होंने कहा कि जो भगवान के आश्रित होते हैं, उनके तो संसार की विजय चरण चूमती है। पिछले दस वर्षों से विजय रही हैं, तो आगे भी विजय मिल सकती है।
संत प्रेमानंद महाराज ने हेमा मालिनी को सीख दी है कि वह आगे बढ़ें और समाज में प्रियता बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि सभा और लोगों के बीच रहें, ताकि जन साधारण भी आपको अपना मानें। उन्होंने कहा कि समय देना पड़ेगा, क्योंकि विजय उन्हीं से मिलती है। उन्होंने विजय पाने का टिप्स हेमा मालिनी को दिया कि वे क्षेत्रों के मुखिया और क्षेत्रों में जाकर दस मिनट भी देंगी तो बहुत बड़ी प्रियता बटोर लेंगी।
संत ने हेमा मालिनी से कहा कि ये ना कहें कि समय नहीं है। समय निकालना चाहिए। अंत में संत प्रेमानंद महाराज ने हेमा मालिनी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भगवद आराधना करते रहिए और समाज की सेवा करते रहिए।
[ad_2]
Source link