[ad_1]
agra news
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना एत्माद्दौला में तैनात सिपाही ने ट्रक खड़ाकर सो रहे चालक को बेरहमी से पिटाई की। आरोप है कि केबिन का दरवाजा नहीं खोलने पर ईंट मारकर शीशा तोड़ दिया। चालक को लाठी-डंडे से पीटा। उसके हाथ-पैरों में चोट लगी। पीड़ित चालक बदमाश समझकर शिकायत करने थाने पहुंचा। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी के सिपाही होने का पता चला। इस पर रिपोर्ट दी गई। डीसीपी सिटी ने सिपाही हर्ष राघव को निलंबित कर दिया है।
मेरठ निवासी इंद्रजीत मंसूरपुर से आबकारी विभाग की शराब की पेटियां लेकर आए थे। ट्रांसपोर्ट नगर के गोदाम में माल उतारने के बाद शनिवार रात को नरायच स्थित पेट्रोल पंप पर ट्रक ले आए। वह किनारे पर ट्रक लगाकर केबिन में सो रहे थे। उन्हें रविवार सुबह ट्रक में माल लेकर जाना था। आरोप है कि शनिवार की रात दो बजे बिना वर्दी के सिपाही हर्ष राघव पहुंचे। उनके साथ कुछ और लोग थे। चालक को आवाज दी। बाहर बुलाया।
चालक को रात की वजह से बदमाशों का शक हुआ। इस पर बाहर नहीं आए। सिपाही ने ईंट मारकर शीशा तोड़ दिया। दरवाजा खोलकर पीटना शुरू कर दिया। लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। ट्रक से नीचे फेंक दिया। चालक ने थाना एत्माद्दौला पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक को जानकारी दी। उन्होंने ट्रक चालक का मेडिकल कराया।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पंप के सीसीटीवी फुटेज देखे गए थे। इसमें पता चला कि पिटाई थाने के सिपाही ने की थी। थाना प्रभारी ने रिपोर्ट दी थी। इस पर निलंबित किया गया है। विभागीय जांच भी कराई जा रही है। उधर, सिपाही ने प्रभारी निरीक्षक को बताया कि ट्रक एटीएम के आगे खड़ा था। उसे लगा कि कहीं कोई वारदात के लिए तो ट्रक खड़ा नहीं किया।
[ad_2]
Source link