[ad_1]
दौड़ती कार बनी आग का गोला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर देर रात एक चलती कार में कार लग गई। एसी के विंडो से धुंआ अंदर आने के बाद चालक ने कार को रोका। मगर, इससे पहले ही कार में सवार अन्य लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। मगर, तब तक कार व उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
पारस नाथ पंचवटी कॉलोनी निवासी वैडिंग प्लानर हैं। उन्होंने बताया कि उनको लखनऊ में एक शादी का इवेंट मिला था। वहां पर अपनी टीम के कुछ लोगों को भेजने के लिए वह बुधवार रात करीब 12 बजे लखनऊ एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर छोड़ने गए थे। वहां से उन लोगों को बस में बैठाने के बाद वह रात 1:20 पर वहां से निकले थे। रास्ते में रमाड़ा होटल से पहले रिंग रोड पर बगल में चल रहे अन्य कार चालक उनकी तरफ इसारा करते हुए जा रहे थे। मगर, वह समझ नहीं पाए। कुछ देर के बाद एसी के विंडो से उनकी कार के अंदर धुंआ आने लगा। इस पर उन्होंने ब्रेक लगाने की कोशिश की तो नहीं लगे। स्टेयरिंग ने भी ठीक से काम करना बंद कर दिया।
इस पर हिम्मत दिखाते हुए धीरे-धीरे हैंड ब्रेक दबाया। कार के धीरे होते ही अंदर से उनके भाई, भाभी और भतीजी कूद गए। कार भी बंद हो गई। जैसे वह कार के अंदर से बाहर आए। तुरंत ही आग ने भयानक रूप ले लिया। देखते-देखते कार धमकों के साथ जलने लगी। उन्होंने जलती कार से कुछ सामान निकालने की कोशिश की। इससे उनके हल्के हाथ जल गए। इस रोड पर चले रहे वाहनों के पहिए थम गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। मगर, तब तक कार सहित मोबाइल, पर्स, बैग आदि सारा सामान जलकर राख हो गया।
[ad_2]
Source link