[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Thu, 19 Jan 2023 00:11:03 (IST)
झरना नाला स्थित वनस्थली विद्यालय में सर्वर की सुस्ती के कारण केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) शुरू नहीं हो पाई. नाराज अभ्यर्थियों ने फिरोजाबाद-आगरा हाईवे पर आवागमन रोक दिया. करीब एक घंटे तक अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. इस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. वहीं सीबीएसई ने कार्रवाई करते हुए इस केंद्र की परीक्षा स्थगित कर दी.
आगरा(ब्यूरो)। सीबीएसई ने सीटेट की जिम्मेदारी काङ्क्षलदी इंफोटेक एजेंसी को दी थी। सुबह 9.30 बजे से होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थी सुबह 9.00 बजे ही केंद्र पर पहुंच गए लेकिन परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो पाई। अभ्यर्थियों का आरोप था कि निर्धारित समय तक उनके कंप्यूटर ऑन नहीं हुए। शिकायत की तो बताया गया कि सर्वर डाउन है लेकिन कुछ अभ्यर्थियों के कंप्यूटर सक्रिय थे और वह उत्तर लिख रहे थे। कुछ लोग उनकी मदद भी कर रहे थे। विरोध किया तो वह समझाने लगे कि 10-15 मिनट में कंप्यूटर सक्रिय हो जाएंगे, उन्हें परीक्षा में पूरा समय दिया जाएगा।
अभ्यर्थी निराली वर्मा ने बताया कि लैब नंबर दो में 10 सिस्टम सक्रिय थे, जबकि हमसे इंतजार करने को कहा गया। 10.30 बजे तक भी सुनवाई नहीं हुई तो सभी परीक्षार्थी केंद्र से निकल आए और हाईवे पर यातायात रोक दिया। प्रदर्शनकारी परीक्षा निरस्त करने और दूसरे केंद्र पर परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल से अभ्यर्थियों को हटाया।
दो सौ छात्रों का था सेंटर
वनस्थली कॉलेज में सीटेट की परीक्षा के लिए दो सौ छात्रों का सेंटर था। घने जंगल के बीच स्कूल होने की वजह से सर्वर भी डाउन रहा। दो सौ छात्र परीक्षा नहीं दे पाए। छात्र और उनके परिजनों में आक्रोश फैल गया और वे सड़क पर उतर आए।
कुछ देर होंगे स्टार्ट सिस्टम, दिया भरोसा
जब सभी छात्रों ने इसका विरोध किया तो उनसे कहा गया कि 10-15 मिनट में सबके कंप्यूटर शुरू हो जाएंगे। सबको परीक्षा का पूरा समय दिया जाएगा। उनको नकल कराई जा रही थी, जबकि हमसे कहा गया कि सबकी परीक्षा होगी।
शहर में छह परीक्षा केद्र बनाए गए थे। वनस्थली विद्यालय पर सर्वर की दिक्कत से परीक्षा समय पर शुरू नहीं हुई। इसे देखते हुए केंद्र के 200 अभ्यर्थियों की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसे आगामी दिनों में कराया जाएगा।
-रामानंद चौहान, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई
[ad_2]
Source link