[ad_1]
demo pic
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के वृंदावन में जमीन में मुनाफा और फ्लैट दिलाने के नाम पर चार करोड़ रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने दो नामजद समेत तीन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है।
हरेकृष्णा ऑर्चिड निवासी संजीव शर्मा ने कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि ऑर्चिड में ही रहने वाले विकास त्यागी से वर्ष 2018 में मुलाकात हुई। आरोपी मेलजोल बढ़ने वह घर आने जाने लगा। शुरुआत में आरोपी विकास ने कुछ रकम की आवश्यकता जताई और बताया कि वह जमीन और फ्लैट खरीदने और बेचने का कार्य करता है। कुछ पैसा लगा दो तो अच्छा मुनाफा मिल सकता है। इस पर पीड़ित ने आरोपी विकास की पत्नी चंचल शर्मा के बैंक खाते में 35 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद 8 लाख रुपये उसको नकद दे दिए। 43 लाख रुपये देने के बाद जब फ्लैट पीड़ित संजीव शर्मा को नहीं मिला तो विश्वास जमाने के लिए आरोपी ने बताया कि दी गई रकम से उसने जमीन खरीद ली है। कुछ नए ग्राहक मिल जाने पर फ्लैट बनाकर दूंगा।
विकास त्यागी की बातों का विश्वास कर पीड़ित ने रक्षा देवी से 8 लाख, सुनील कुमार से 10 लाख, अशोक मेहता से 4.50 लाख, सुनीता देवी से 3 लाख, एसएस विंद्रा से 5 लाख रुपये आरोपी विकास की पत्नी के खाते में 2019 में ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिन बाद किसी दूसरे की जमीन दिखाकर विकास त्यागी और चंचल शर्मा ने बताया कि वह बुरी तरह फंस गए हैं पैसे की कमी के कारण काफी नुकसान हो रहा है।
फ्लैट पूरे बन जाने पर काफी मुनाफा होगा और फिर विश्वास जमा लिया। पीड़ित ने तीन बार में यमुना नगर के एक करोड़ रुपये की अपनी गारंटी पर कमेटी उठवा दी और कुछ अपने दोस्तों से धनराशि दिलवाई। इस तरह करीब चार करोड़ रुपये विकास त्यागी और चंचल शर्मा के पास पहुंच गए। बाद में पता चला कि न जमीन खरीदी न प्लॉट। कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link