[ad_1]
ख़बर सुनें
बेवर।
गांव मद्दापुर खास में शहीद की वीर नारी के खाते से युवक ने 4.60 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़िता को धोखे में रख कर आरोपी ने चेकबुक पर हस्ताक्षर करा लिए। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव मद्दापुर खास निवासी सैनिक अमर सिंह 1962 में हुए युद्ध में शहीद हो गए थे। वीर नारी बिट्टो देवी तभी से अपने भाई रामपाल सिंह के घर पर रह रहीं हैं। उनका खाता कस्बा स्थित एक बैंक शाखा में है। पीड़िता ने बताया कि उनके घर पर गांव नगला ढांकन निवासी युवक का आना जाना था। उसी ने भरोसे का फायदा उठाते हुए जालसाजी कर बिट्टो देवी से चेकबुक पर हस्ताक्षर करा लिए गए।
धीरे धीरे खाता से 4.60 लाख रुपये निकाल लिये। कुछ दिन पहले वृद्धा ने बैंक जाकर जब पासबुक में एंट्री कराई तो खाते से रुपये निकाले जाने की जानकारी हुई। बैंक में शिकायत की तो शाखा प्रबंधक बिजेंद्र मौर्य ने उन्हें खाते से हुई निकासी के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई। पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने व रुपये वापस दिलाने की मांग की है।
बेवर।
गांव मद्दापुर खास में शहीद की वीर नारी के खाते से युवक ने 4.60 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़िता को धोखे में रख कर आरोपी ने चेकबुक पर हस्ताक्षर करा लिए। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव मद्दापुर खास निवासी सैनिक अमर सिंह 1962 में हुए युद्ध में शहीद हो गए थे। वीर नारी बिट्टो देवी तभी से अपने भाई रामपाल सिंह के घर पर रह रहीं हैं। उनका खाता कस्बा स्थित एक बैंक शाखा में है। पीड़िता ने बताया कि उनके घर पर गांव नगला ढांकन निवासी युवक का आना जाना था। उसी ने भरोसे का फायदा उठाते हुए जालसाजी कर बिट्टो देवी से चेकबुक पर हस्ताक्षर करा लिए गए।
धीरे धीरे खाता से 4.60 लाख रुपये निकाल लिये। कुछ दिन पहले वृद्धा ने बैंक जाकर जब पासबुक में एंट्री कराई तो खाते से रुपये निकाले जाने की जानकारी हुई। बैंक में शिकायत की तो शाखा प्रबंधक बिजेंद्र मौर्य ने उन्हें खाते से हुई निकासी के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई। पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने व रुपये वापस दिलाने की मांग की है।
[ad_2]
Source link