[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 30 Mar 2024 12:08 AM IST
कासगंज। शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी के चलते सभी विभागीय कार्यालय बंद रहे। वहीं, नगर निकायों के टैक्स विभाग में काम हुआ। सदर पालिका में टैक्स के 2.88 लाख रुपये वसूले गए। सोरोंजी में 19 हजार रुपये की वसूली हुई। गंजडुंडवारा नगर पालिका में कोई उपभोक्ता टैक्स जमा करने नहीं पहुंचा।वित्तीय वर्ष 2023-24 का 31 मार्च को समापन होगा। ऐसे में राजस्व अधिक से अधिक वसूल हो। इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी निकायों के कार्यालय अवकाश के दिन खोले जाने के आदेश किए थे। इन्हीं आदेशों के चलते शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवकाश होने पर भी पालिकाओं में कर विभाग के कर्मचारियों ने कार्य किया। सदर पालिका में 2.88 लाख रुपये की वसूली की। जिसमें गृह कर एवं जलकर दोनों ही शामिल रहे। कर अधीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि 2.63 लाख रुपये की नकदी और 25 हजार रुपये के चेक जमा हुए। तीर्थनगरी सोरोंजी की नगर पालिका में 19 हजार रुपये की वसूली हुई। ईओ मुकेश कुमार ने बताया कि राजस्व में 12 हजार रुपये गृहकर और सात हजार रुपये जलकर के वसूला गया। वसूली में खराब स्थिति नगर पालिका गंजडुंडवारा की रही यहां पालिका कर्मियों ने कार्यालय देर शाम तक खुला रखे, लेकिन कोई भी गृह स्वामी टैक्स जमा करने नहीं पहुंचा।
[ad_2]
Source link