[ad_1]
![Agra: दिल्ली हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद, छोटे वाहनों के लिए भी मार्ग परिवर्तित, देखें रूट प्लान गुरुद्वारा गुरु का ताल](https://spiderimg.amarujala.com/cdn-cgi/image/width=414,height=233,fit=cover,f=auto/assets/images/2019/12/23/750x506/gurudwara-guru-ka-taal-cut_1577095611.jpeg)
गुरुद्वारा गुरु का ताल
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
गुरुद्वारा गुरु का ताल में मंगलवार को गुरुनानक देवजी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग यहां एकत्रित होंगे। इसको देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। एसपी यातायात अरुण चंद के मुताबिक, सुबह आठ बजे से गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन नहीं चलेंगे। भारी वाहनों को शहर के बाहर से ही निकाला जाएगा। इसके लिए जगह-जगह यातायात पुलिस तैनात रहेगी। कार्यक्रम समाप्ति तक यह व्यवस्था रहेगी।
आंतरिक डायवर्जन
– गुरुद्वारा गुरु का ताल एनएच-19 पर अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में चार पहिया और तीन पहिया वाहनों का डायवर्जन रहेगा।
– सिकंदरा से छोटे वाहनों को बोदला की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
– भगवान टॉकीज से आने वाले छोटे वाहनों को खंदारी से आरबीएस चौराहा से मदिया कटरा की तरफ मोड़ा जाएगा।
– गुरुद्वारा गुरु का ताल आरओबी, भावना टावर की ओर यातायात पुलिस बैरियर लगाकर वाहनों का डायवर्जन करेगी। वाहनों को अन्य मार्गों से निकाला जाएगा।
बाहरी डायवर्जन
– फिरोजाबाद से मथुरा की तरफ भारी वाहन ट्रक, ट्रेलर, कैंटर आदि कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे।
– मथुरा से फिरोजाबाद की तरफ रैपुरा जाट से दक्षिणी बाईपास, रोहता नहर, दिगनेर मार्ग, इनर रिंग रोड होकर जाएंगे।
– फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर की तरफ कुबेरपुर कट, इनर रिंग रोड, दिगनेर पुलिया, रोहता नहर होकर जाएंगे।
– ग्वालियर से हाथरस भारी वाहन रोहता नहर चौराहा, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड, यमुना एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे।
– ग्वालियर से फिरोजाबाद रोहता नहर चौराहा, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड, एत्मादपुर होकर जाएंगे।
– ग्वालियर से जलेसर (एटा) जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड, एत्मादपुर, मुड़ी चौराहा से जाएंगे।
– जयपुर से हाथरस महुअर कट, दक्षिणी बाईपास, बाद गांव, रोहता नहर, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड, यमुना एक्सप्रेसवे से जाएंगे।
– जयपुर से फिरोजाबाद भारी वाहन महुअर कट, दक्षिणी बाईपास, गांव बाद, रोहता नहर चौराहा, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड, एत्मादपुर से जाएंगे।
– जयपुर से जलेसर (एटा) महुअर कट, दक्षिणी बाईपास, रोहता नहर, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड, एत्मादपुर, मुड़ी चौराहा से जाएंगे।
– हाथरस, एटा से मथुरा के लिए यमुना एक्सप्रेसवे होकर जा सकेंगे।
– टेढ़ी बगिया से रामबाग चौराहा की तरफ भारी वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा। वाहन 100 फुटा रोड से कुबेरपुर होकर जाएंगे।
– रामबाग से गुरुद्वारा गुरु का ताल से आगे वाहनों को जाने के लिए कुबेरपुर, इनर रिंग रोड, रमाडा कट, दिगनेर पुलिया से जाना होगा।
– रामबाग फ्लाईओवर से गुरुद्वारा गुरु का ताल भारी वाहनों को वाटरवर्क्स फ्लाईओवर पर आने से पहले रोककर वाटरवर्क्स चौराहा से वापस करके कुबेरपुर की तरफ भेजेंगे।
– सिकंदरा से गुरुद्वारा गुरु का ताल की तरफ भारी वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा। इनको दक्षिणी बाईपास से निकाला जाएगा।
[ad_2]
Source link