[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के बरसाना में विश्व प्रसिद्ध श्रीराधा अष्टमी पर 2 सितंबर की रात 8 बजे से 5 सितंबर की सुबह 8 तक डायवर्जन किया गया है। एसपी ट्रैफिक हरेंद्र कुमार ने बताया कि एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
प्रतिबंधित मार्ग गोवर्धन की तरफ से
– गोवर्धन की तरफ से कस्बा बरसाना जाने वाले सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन नीमगांव से छाता एनएच-19 जा सकेंगे।
– गोवर्धन मार्ग से बरसाना आने वाले वाहन नाले पर बने बैरियर से कस्बा बरसाना में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
– नंदगांव/छाता की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन राणा की प्याऊ पर बने बैरियर से प्रतिबंधित रहेंगे।
– कामां (राजस्थान) रोड पर राधाबाग के सहारे पड़ी खाली भूमि पर लगे बैरियर से सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
गोवर्धन मार्ग
– गोवर्धन से बरसाना आने वाले बड़े वाहन (ट्रक, बस, ट्रैक्टर इत्यादि) हाथिया चौराहे के पास बनी श्रीजी पार्किग में पार्क होंगे।
– छोटे वाहन (कार, टेंपो, ई-रिक्शा इत्यादि) श्रीजी पार्किंग के आगे हाथिया चौराहे से आगे गोवर्धन नाले के पास बनी पार्किंग में पार्क कराए जाएंगे।
नंदगांव मार्ग
– कस्बा नंदगांव की तरफ से आने वाले बड़े वाहन (ट्रक, बस, ट्रैक्टर इत्यादि) राधारानी टाउनशिप में पार्क कराए जाएंगे। शेष वाहन संकेत एवं राणा की प्याऊ के मध्य बनी पार्किंग में पार्क कराए जाएंगे।
कामां मार्ग
– कामां की तरफ से आने वाले सभी वाहन उसी रोड पर बनी पार्किंग स्थलों में पार्क कराए जाएंगे।
छाता मार्ग
– छाता की तरफ से आने वाले सभी वाहन उसी रोड पर बनी पार्किंग स्थलों में पार्क कराए जाएंगे।
डायवर्जन
– दिल्ली/हरियाणा की तरफ से आने वाले सभी भारी/व्यवसायिक वाहन जिनको बरसाना होकर कामां, राजस्थान को जाना है, वो छाता से नीमगांव मार्ग से गोवर्धन होकर जा सकेंगे।
– कोसीकलां से बरसाना की तरफ से आने वाले वाहन जिंदल पुलिस चौकी नंदगांव बरसाना की तरफ जाएंगे।
– बरसाना से वापस एनएच-19 की तरफ जाने वाले वाहन बरसाना से नंदगांव होते हुए आगे जॉब चौराहे से बाँईं तरफ मुड़कर बठैंनकलां होकर एनएच-19 को जा सकेंगे।
मेला क्षेत्र में चार स्थानों पर एलईडी पर दर्शन कराने पर सहमति बनी
राधाष्टमी पर श्रद्धालुओं को लाइव दर्शन कराने को लेकर मंदिर परिसर में सेवायतों की एसडीएम व सीओ ने बैठक ली। इसमें मेला क्षेत्र में चार स्थानों पर एलईडी पर लाइव दर्शन पर सहमति बन गई, साथ ही सेवयतों ने अभिषेक का समय कम करने की बात रखी है। बृहस्पतिवार की देर शाम राधारानी के जन्मोत्सव पर अभिषेक के लाइव दर्शन को लेकर चल रही अटकलों को लेकर एसडीएम संदीप वर्मा व सीओ राममोहन शर्मा ने मंदिर परिसर में सेवायत समाज के मुखिया रामभरोसे गोस्वामी, मंदिर रिसीवर संजय गोस्वामी, कृष्ण गोपाल गोस्वामी, सह रिसीवर सौरभ गोस्वामी, मुरारी लाल गोस्वामी, मुरारी लाल गोस्वामी उर्फ मुकन, रमेश गोस्वामी, उमाशंकर गोस्वामी आदि सेवायतों के साथ बैठक की। उक्त एलईडी सफेद छतरी, बड़ी सिंह पौर, दादी बाबा मंदिर व सुदामा चौक पर लगाई जाएंगी। हालांकि जन्म दर्शनों के टाइम को लेकर सहमति नहीं बन पाई।
[ad_2]
Source link