[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा में आगरा-दिल्ली हाईवे के छाता फ्लाईओवर के पास कार सवार लुटेरों ने हथियारों के बल पर 128 फ्रिज से भरा कंटेनर लूट लिया। ड्राइवर और क्लीनर को बंधक बनाकर कोसी-कोटवन की खरौंठ नहर के पास फेंक गए। लुटेरे बेखौफ होकर 4.30 घंटे तक हाईवे पर कंटेनर लेकर घूमते रहे। सूचना पर पहुंची कोसीकलां और छाता पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
केएल लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट फरीदाबाद का कंटेनर 128 फ्रिज को लेकर ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर के लिए चला। कंटेनर को जहांगीराबाद, बुलंदशहर और हाल निवासी पलवल, फरीदाबाद (हरियाणा) कैलाश चला रहा था। क्लीनर राजू सैनी निवासी पलवल भी साथ था। ये लोग बुधवार रात 7.45 बजे चले। छाता फ्लाईओवर के पास पहुंचते ही ईको सवार 5 लुटेरों ने ओवरटेक कर कंटेनर को रुकवा लिया।
साढ़े चार घंटे हाईवे पर कंटेनर लेकर घूमते रहे लुटेरे
ड्राइवर और क्लीनर को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर कंटेनर में डाल लिया। लुटेरों ने करीब साढ़े चार घंटे बाद कोसीकलां-कोटवन मार्ग पर खरौंठ नहर के पास ड्राइवर और क्लीनर को फेंक गए। बृहस्पतिवार सुबह 5.30 बजे ड्राइवर और क्लीनर थाना कोसीकलां पहुंचे। यहां पर पूरी घटना पुलिस को बताई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो लुटेरे कंटेनर को मेवात की तरफ ले जाते दिखे। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि ड्राइवर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे और लूटा कंटेनर बरामद कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link