[ad_1]
ताऊ की तेरहवीं में डीजे पर तमंचा लेकर डांस करता लुटेरा
– फोटो : वायरल वीडियो से
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में इंसानियत को शर्मसार करने वाला वाकया घटित हुआ। यहां एक लुटेरे ने अपने अविवाहित ताऊ की तेरहवीं में तमंचा लेकर चचेरे भाई के साथ डीजे पर जमकर डांस किया। इस दौरान कई राउंड फायर भी किए। लुटेरे को ताऊ के हिस्से की सात बीघा जमीन मिलने की खुशी थी। सोमवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश जारी है।
मामला हाईवे थाना क्षेत्र के गांव मौरा का है। सोशल मीडिया पर यहां का एक वीडियो वायरल हुआ। इस पर पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि गांव में एक तेरहवीं संस्कार दो दिन पहले आयोजित था। इसी गांव के रहने वाले पुराने अपराधी एवं लुटेरे जयदेव गुर्जर के अविवाहित ताऊ की मृत्यु हुई थी।
तेहरवीं वाले दिन डीजे पर अर्धनग्न होकर जयदेव व उसके चचेरे भाई विशाल ने अपने साथियों के साथ जमकर डांस किया। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा के अनुसार इसकी जांच कराई। वीडियो 10 सेकंड का है। इसमें दो युवक नाचते व तमंचे से हवाई फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने फायरिंग करते दोनों युवकों को चिन्हित कर लिया है।
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
सीओ के अनुसार जयदेव गुर्जर आपराधिक किस्म का है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में लूट सहित अन्य मामलों में पांच मुकदमे पंजीकृत हैं। दूसरे आरोपी की पहचान विशाल के तौर पर हुई है, जो कि इसका चचेरा भाई है। हाईवे थाने में दोनों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द इनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link