[ad_1]
मृतक पुष्पेंद्र का फाइल फोटो
– फोटो : MAINPURI
ख़बर सुनें
मैनपुरी। ज्योंति औंछा मार्ग पर बृहस्पतिवार की शाम एक बाइक सवारों को मार्ग से गुजर रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल देवर-भाभी की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज सैफई और आगरा ले जाते समय मौत हो गई। हादसे में जान गवाने वाली महिला बच्ची को दवा दिलाने के लिए शहर आ रही थी।
थाना औंछा क्षेत्र के गांव छतारी निवासी शैलेंद्र सिंह यादव की छह माह की पुत्री की तबियत खराब हो गई थी। बृहस्पतिवार की शाम उनकी पत्नी विनय कुमारी (25) देवर, पुष्पेंद्र (19) के साथ बच्ची को दवा दिलाने के लिए शहर आ रहीं थीं। बाइक जब औंछा ज्योंति मार्ग वीरेंद्र भारती इंटर कॉलेज के सामने पहुंची तभी मार्ग से गुजर रही मैनपुरी डिपो की रोडवेज बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में देवर-भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से आगरा ले जाते समय पुष्पेंद्र ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं विनय कुमारी की मेडिकल कॉलेज सैफई ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मासूम को नहीं आई खरोंच
जाको राखे साईयां मार सके न कोय, यह बात बृहस्पतिवार को औंछा मार्ग पर हुए सड़क हादसे में सही साबित हुई। रोडवेज बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देवर और भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बाद इलाज के लिए ले जाते समय दोनों की मौत भी हो गई, लेकिन घटना के समय मां विनय कुमारी की गोद में छह माह की बच्ची को जरा भी खरोंच नहीं आई। बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है और पिता व अन्य परिजन के पास है, लेकिन मासूम ने इस हादसे में अपनी मां को खो दिया है।
[ad_2]
Source link