[ad_1]
सड़क हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में शुक्रवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार कार ने 14 वर्षीय किशोर को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद कार डिवाइडर पार करती हुई दूसरी तरफ पहुंच गई। चालक को ग्रामीणों ने कार के शीशे तोड़कर बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, सोरों थाना के प्रहलादपुर इलाके में नगला खंजी के रहने वाला प्रदीप ( 14) पुत्र मुकेश कुमार सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान कासगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार डिवाइडर पार करती हुई दूसरी तरफ पहुंच गई।
ग्रामीणों ने कार के शीशे तोड़कर कार चालक को बाहर निकाला। जांच में सामने आया कि कार चालक भारतीय वायु सेना में कार्यरत है। वायु सेना कर्मी ने बताया कि नींद आने के चलते यह हादसा हुआ है।
वह ट्रांसफर के बाद सामान लेकर अपनी नई पोस्टिंग पर जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link