[ad_1]
Accident demo
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर थाना सैंया के पास खड़ी एक बस में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 14 सवारियां घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंया में भर्ती कराया, जहां से आठ गंभीर घायलों को एसएसन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
घटना शुक्रवार दोपहर 3.50 की है। आगरा से धौलपुर सवारी लेकर जा रही प्राइवेट बस (यूपी 80 डीटी 3733) के चालक ने बस थाने के पास रोक ली और बंदरों को केले डालने लगा, तभी पीछे से आ रहे ट्रक (एचआर 38 वी 9285) ने टक्कर मार दी, जिससे बस रैलिंग तोड़ती हुई पलट गई। बस पलटने की खबर लगते ही एसएचओ योगेंद्र पाल सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद 14 घायलों को बस से बाहर निकाला तथा एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंया पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. ऋषि गोपाल, डॉ. रवि यादव, डॉ. सौरभ, विष्णु ने घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दिया। गंभीर घायलों को एसएन अस्पताल रेफर कर दिया।
ये हैं घायलों के नाम
घायलों में नवल देवी शेखूपुर धौलपुर, नेमीचंद निवासी नयापुरा धौलपुर, रामकली निवासी बांसी मुरैना, हेमंती, भूरा, पवन, सोमोती, शिव देवी, अजय, टिंकू, लक्ष्मीनारायण निवासी गण धौलपुर, दोजी, तिरवेनी देवी निवासीगण मुरैना, पंकज निवासी बाड़ी धौलपुर आदि घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए नवल देवी, नेमीचंद, हेमन्ती, भूरा, शिवदेवी, टिंकू, अजय, लक्ष्मीनारायण को एसएन अस्पताल के लिए रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ खेरागढ़ महेश कुमार मौके पर पहुंच गए तथा ट्रक व बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। बस व ट्रक के चालक, क्लीनर भाग गए। मौके पर तहसीलदार प्रदीप कुमार, आरआई मधुरेश तिवारी पहुंचे व घायलों का हालचाल लिया।
[ad_2]
Source link