[ad_1]
हादसे में क्षतिग्रस्त बस
– फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सड़क हादसा हुआ है। फतेहपुर सीकरी में यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर घायलों को आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, एक प्राइवेट बस कानपुर से अहमदाबाद जा रही थी। राजस्थान सीमा में घुसते ही चालक की झपकी लग गई। इससे बस लगभग 3:00 बजे डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलने पर राजस्थान पुलिस और थाना फतेहपुर सीकरी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेनों की मदद से बस को सीधा कराया। इसके साथ ही घायल यात्रियों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल और फतेहपुर सीकरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
फतेहपुर सीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे घायलों के नाम सोनम चौहान पत्नी सूरज चौहान और उनके 5 वर्षीय पुत्र आलोक चौहान निवासी इटावा, अनूप कुमार निवासी औरैया, सोनू कुमार पुत्र महेश चंद्र निवासी दिव्यापुर, सुभाष कुमार पुत्र अरविंद कुमार निवासी इटावा, बबलू पुत्र रामपाल निवासी फतेहपुर, आलम पुत्र शकूर खान निवासी औरैया को फतेहपुर सीकरी में उपचार के लिए भर्ती कराया, यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को आगरा के लिए रेफर किया गया।
[ad_2]
Source link