[ad_1]
अस्पताल में भर्ती घायल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सोमवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, एटा के पिलुआ थाना इलाके के पिलुआ में सोमवार तड़के करीब 4:30 बजे दिल्ली से मैनपुरी जा रही कैंटर अनियंत्रित होकर हाईवे पुल से नीचे गिर गई। दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे में अनस खान और इरफान निवासी कुरावली जिला मैनपुरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सत्तार खान, शाहरुख खान निवासी कुरावली और अक्षय बाबू निवासी बिछवा मैनपुरी घायल हो गए। इन्हें मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर किया गया है। इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
कड़ी मशक्कत के बाद कैंटर से बाहर निकाले गए सभी
थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि हादसे सोमवार तड़के करीब साढ़े चार बजे हुआ। तेज आवाज होने पर जानकारी हुई तो हाईवे पर दोनों ओर पुलिस की गाड़ियां दौड़ाई, तब घायल केंटर में फंसे थे, काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका और मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, यहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: Firozabad: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, बाजार से घर लौट रहा था
[ad_2]
Source link