[ad_1]
ख़बर सुनें
कासगंज। शहर के मोहल्ला नवाब, पीरछल्ला में हुए विवाद के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 25000 रुपये का इनाम था। पुलिस को उसके पास से तमंचा और कारतूस मिला है। पूछताछ में बरामद तमंचा से घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
आठ नवंबर को मोहल्ला नवाब के बड्डूनगर स्थित पीरछल्ला में नशे की पुड़िया बेचने से मना करने के विवाद में मारपीट और फायरिंग की वारदात अंजाम दी गई थी। इस दौरान मीट मार्केट निवासी अजीम गोली लगने से घायल हो गया था। अजीम के भाई आसिफ ने सात आरोपियों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। आरोपी तौहीद के आपराधिक इतिहास को देखते हुए पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये इनाम का एलान किया था। पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार दुबे की निगरानी और क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में दो पुलिस टीमों का गठन किया गया है। 12 नवंबर की सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी तौहीद निवासी मीट मार्केट, पीरछल्ला, नदरई में हजारा नहर के पुल के पास है। पुलिस ने वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से 12 बोर का तमंचा और कारतूस मिला। पूछताछ में बताया कि इसी तमंचे से उसने आठ नवंबर को विवाद के दौरान अजीम को गोली मारी थी।
तौहीद पर कई जिलों में दर्ज हैं मुकदमे
शहर के मोहल्ला नवाब के मीट मार्केट पीरछल्ला निवासी आरोपी तौहीद पर कई जिलों के थानों में 20 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पर जनपद में 17, जनपद हाथरस, एटा, फर्रुखाबाद में एक-एक मुकदमा दर्ज है।
आठ नवंबर को पीरछल्ला में हुई मारपीट, फायरिंग की घटना का एक आरोपी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। फरार छह आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी ने इसी तमंचे से वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।- बीबजीटीएस मूर्ति, पुलिस अधीक्षक
कासगंज। शहर के मोहल्ला नवाब, पीरछल्ला में हुए विवाद के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 25000 रुपये का इनाम था। पुलिस को उसके पास से तमंचा और कारतूस मिला है। पूछताछ में बरामद तमंचा से घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
आठ नवंबर को मोहल्ला नवाब के बड्डूनगर स्थित पीरछल्ला में नशे की पुड़िया बेचने से मना करने के विवाद में मारपीट और फायरिंग की वारदात अंजाम दी गई थी। इस दौरान मीट मार्केट निवासी अजीम गोली लगने से घायल हो गया था। अजीम के भाई आसिफ ने सात आरोपियों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। आरोपी तौहीद के आपराधिक इतिहास को देखते हुए पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये इनाम का एलान किया था। पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार दुबे की निगरानी और क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में दो पुलिस टीमों का गठन किया गया है। 12 नवंबर की सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी तौहीद निवासी मीट मार्केट, पीरछल्ला, नदरई में हजारा नहर के पुल के पास है। पुलिस ने वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से 12 बोर का तमंचा और कारतूस मिला। पूछताछ में बताया कि इसी तमंचे से उसने आठ नवंबर को विवाद के दौरान अजीम को गोली मारी थी।
तौहीद पर कई जिलों में दर्ज हैं मुकदमे
शहर के मोहल्ला नवाब के मीट मार्केट पीरछल्ला निवासी आरोपी तौहीद पर कई जिलों के थानों में 20 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पर जनपद में 17, जनपद हाथरस, एटा, फर्रुखाबाद में एक-एक मुकदमा दर्ज है।
आठ नवंबर को पीरछल्ला में हुई मारपीट, फायरिंग की घटना का एक आरोपी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। फरार छह आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी ने इसी तमंचे से वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।- बीबजीटीएस मूर्ति, पुलिस अधीक्षक
[ad_2]
Source link