[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : CharkhiDadri
विस्तार
एटा कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अमरगोजिया में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा होने की सूचना पर राजस्व निरीक्षक ने पहुंचकर विरोध जताया, लेकिन आरोपियों ने राजस्व निरीक्षक को ही दौड़ा लिया। बाद में पुलिस बल लेकर टीम पहुंची। लेकिन आरोपियों ने बोरिंग कर कब्जा कर लिया।
क्षेत्र बावसा के राजस्व निरीक्षक अतर सिंह ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने की रिपोर्ट गांव अमरगोजिया निवासी रामबहोरी, उसकी पत्नी सुखदेवी, मुन्ना लाल, बवीता, संजय और सरिता के खिलाफ लिखाई है। आरोप है कि सोमवार को ग्राम समाज की जमीन गाटा संख्या 2460 पर अवैध रूप से कब्जा करने व बोरिंग आदि की जानकारी मिलने पर पहुंचे थे। बोरिंग का विरोध किया तो गाली गलौज कर धमकी दी गई। इस दौरान सरकारी कार्य में बाधा डाली गई। इसके बाद पुलिस बल सूचना पर पहुंचा। नामजद लोगों की ओर से अभद्रता की गई और बार-बार मना करने के बाद भी जमीन पर कब्जा करना जारी रखा।
राजस्व निरीक्षक ने बताया कि मौजूदा प्रधान राजेंद्र सिंह ने भी ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने का विरोध किया तो उनके साथ भी गाली-गलौज कर धमकियां दी गई। थाना प्रभारी नित्यानंद पांडेय ने बताया कि राजस्व टीम ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा होने की सूचना पर पहुंची थी। इसके साथ अभद्रता कर गाली-गलौज की गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link